राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले का बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, एसपी से मांगी स्टेटस रिपोर्ट - girl rape case

झुंझुनू में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने पुलिस अधीक्षक से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. रविवार को आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल पीड़िता से मुलाकात भी करेंगी.

झुंझुनू में रेप , नाबालिग से दुष्कर्म, राज्य बाल संरक्षण आयोग , rape of minor,  State Child Protection Commission , Status report summoned from SP
छात्रा से दुष्कर्म मामले का बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

By

Published : Oct 16, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 10:45 PM IST

जयपुर.राजस्थान के झुंझुनू जिले में केंद्र सरकार की और से संचालित स्कूल के एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार किया है. शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. मासूम के साथ रेप की घटना का राज्य बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने जिला पुलिस अधीक्षक और जांच अधिकारी से तीन दिन में स्टेटस रिपोर्ट तलब की है.

आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने यह भी निर्देश दिए हैं कि दोषी की गिरफ्तारी के साथ ही जल्द जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में पेश करें ताकि दोषी को सजा दिलाई जा सके. संगीता बेनीवाल ने बताया कि वह पीड़िता से मुलाकात के लिए रविवार को झुंझुनू स्थित उसके घर जाएंगी. इस दौरान वह उस स्कूल का भी दौरा कर सकती हैं जहां पर यह घटना हुई है.

छात्रा से दुष्कर्म मामले का बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

पढ़ें.पहले शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, फिर पीड़िता को बेचा...दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि झुंझुनू में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के इस मामले ने गुरु शिष्य के रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया है. शिक्षक ने अपनी स्कूल की छात्रा के साथ ही दुष्कर्म किया है. यह एक गंभीर मामला है और ऐसे आरोपी को जल्द ही सलाखों के पीछे जाना चाहिए. बेनीवाल ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक से बात की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी और जांच अधिकारी से तीन दिन में स्टेटस रिपोर्ट तलब की है.

यह भी निर्देश दिए हैं कि मामले की जितनी जल्द हो सके जांच पूरी करें और चार्जशीट न्यायालय में पेश करें ताकि दोषी को जल्द ही सजा मिल सके. बेनीवाल ने कहा कि बच्ची की काउंसलिंग की जाए तो वह किसी अवसाद में न जाए. इसके लिए बाल कल्याण समिति के सदस्यों को काउंसलर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें.अजय यादव हत्याकांड के दो मुख्य शूटर गिरफ्तार, अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद पत्थर से सिर कूंचकर की थी हत्या

बेनीवाल करेंगी पीड़िता से मुलाकात

संगीता बेनीवाल ने बताया कि वह पीड़िता से मुलाकात के लिए रविवार को झुंझुनू उसके घर जाएंगी. इसके साथ ही वह उस स्कूल का भी दौरा कर सकती हैं जहां पर यह घटना हुई है.

झुंझुनू में केंद्र सरकार की और से संचालित स्कूल के एक शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब से यह मामला सामने आया है न केवल राज्य में, बल्कि दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में झुंझुनू की सदर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. इस शिक्षक के खिलाफ पीड़ित छात्रा ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया था. घटना को लेकर पुलिस का मानना है कि आरोपी शिक्षक ने पांच अक्टूबर को नाबालिग के साथ बलात्कार किया और उसने छात्रा को घटना के बारे में किसी को बताने पर धमकी भी दी थी.

Last Updated : Oct 16, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details