झुंझुनूं. जिले केचिड़ावा राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने 4 लाख 80 हजार रुपए के चैक बांटे. कुल पांच लोंगो को विधायक द्वारा यह सहायता राशि वितरित की गई.बता दें कि इस दौरान एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ एवं तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा भी मौजूद रहे.
झुंझुनूं: राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत बांटे गए 4 लाख 80 हजार के चैक - झुंझुनूं न्यूज
झुंझुनूं के चिड़ावा में पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत कुल पांच लोंगो को 4 लाख 80 हजार रुपए के चैक बांटे. यह राशि दुर्घटना में मारे जाने ओर घायल मरीजों को राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत दी गई जाती हैं.
पढ़ें:उदयपुरः अंडर पास में फंसी स्कूल बस.... छात्रों ने बस पर बैठ बचाई अपनी जान
एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने राशि पाने वालो के बारे में सूचना देते हुए बताया कि, लांबा गोठडा के स्वं. जगदीश की पत्नी कमला को दो लाख रुपए, किशोरपुरा के सुरेंद्र को पांच हजार रुपए, बदनगढ़ के रामनिवास को 50 हजार रुपए, सुलताना के अजीत सिंह को 25 हजार रुपए और नरहड़ गांव के स्वं. सुभाष की पुत्री अनिता को दो लाख रुपए की सहायता राशि भेंट दी गई हैं.दरअसल ये राशि दुर्घटना में मारे जाने या फिर घायल हो जाने पर राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत दी गई जाती हैं