राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं : चिड़ावा में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापना का पहला चरण, रखी गई आधारशिला - Senior Councilor Yogendra Katewa

झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बें में एक कॉलोनी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. बता दें कि इस प्रतिमा की आधारशिला समाजसेवी रामजीलाल धनखड़ ने रखी है.

झुंझुनूं की खबर, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, Senior Councilor Yogendra Katewa

By

Published : Nov 12, 2019, 9:54 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं).जिले के चिड़ावा कस्बे के चौधरी कॉलोनी स्थित सामुदायिक विकास भवन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. प्रतिमा को लेकर आधारशिला रखी गई है. बता दें कि चौधरी चरण सिंह विकास समिति की ओर से लगाई जा रही प्रतिमा की आधारशिला समाजसेवी रामजीलाल धनखड़ ने रखी.

समिति की ओर से लगाई जा रही प्रतिमा की आधारशिला

प्रतिमा की आधारशिला रखी

समिति के अध्यक्ष रामेश्वर मील की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, रजनीकांत मान, मदन डारा मौजूद रहे. समिति के अध्यक्ष मील ने बताया कि 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. उससे पहले प्रतिमा के नीचे का ढांचा तैयार करने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. लगभग महीने भर में ढांचा तैयार होने के बाद जयपुर से बनाई गई प्रतिमा लाकर स्थापित की जाएगी. उसके बाद अनावरण होगा.

पढ़ें- जैसलमेरः सेना के सिंधु सुदर्शन युद्धाभ्यास का दूसरा चरण 29 नवंबर से, 40 हजार से अधिक सैनिक लेंगे हिस्सा

ये रहे मौजूद

इस मौके पर रणवीर सिंह थालौर, मुकेश गढ़वाल, जयनारायण बेदवाल, रतनवीर धनखड़, चंद्रभान बिजारणिया, मनरूप सिंह मांठ, सुरेश भालोठिया, अनिल नेहरा, समिति के सचिव उत्तम पूनिया, डॉ राजेंद्र लमोरिया, सुरेंद्र सिंह राव, मुख्त्यार सिंह, राजवीर सिंह, वेदपाल, रामावतार, प्यारेलाल धायल, गुगनराम, आसाराम आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details