चिड़ावा (झुंझुनूं).जिले के चिड़ावा कस्बे के चौधरी कॉलोनी स्थित सामुदायिक विकास भवन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. प्रतिमा को लेकर आधारशिला रखी गई है. बता दें कि चौधरी चरण सिंह विकास समिति की ओर से लगाई जा रही प्रतिमा की आधारशिला समाजसेवी रामजीलाल धनखड़ ने रखी.
प्रतिमा की आधारशिला रखी
समिति के अध्यक्ष रामेश्वर मील की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, रजनीकांत मान, मदन डारा मौजूद रहे. समिति के अध्यक्ष मील ने बताया कि 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. उससे पहले प्रतिमा के नीचे का ढांचा तैयार करने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. लगभग महीने भर में ढांचा तैयार होने के बाद जयपुर से बनाई गई प्रतिमा लाकर स्थापित की जाएगी. उसके बाद अनावरण होगा.