उदयपुरवाटी (झुंझुनू). उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी में रविवार को अलसुबह सेल टैक्स विभाग की ओर से थोक और फुटकर व्यापारियों की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई. उस दौरान छापेमारी की सूचना से बाजार में भय का माहौल देखने को मिला. साथ ही थोक और फुटकर व्यापारियों की दुकानों पर छापेमारी कार्रवाई की सूचना बाजार में फैलने से अधिकांश दुकानें बंद रही.
सेल टैक्स विभाग की ओर से सुबह से लेकर शाम तक गुढ़ागौड़जी के बड़े व्यापारियों की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी रही. साथ ही सुबह से लेकर शाम तक जीएसटी कर विभाग की ओर से की दुकानों और गोदामों पर जांच के बाद जीएसटी बिल में महत्वपूर्ण कागजात की जांच की जा रही है. जांच के डर से अन्य कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर कर मौके से रफूचक्कर हो गए.