राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, केस दर्ज - कोरोना वायरस

झुंझुनू में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. एक युवक ने न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर पैसे लेने और फिर उसे यात्री वीजा पर बैंकॉक भेजने का मामला अदालत के माध्यम से दर्ज करवाया है.

jhunjhunu news  rajasthan news  Fraud in the name of sending abroad  Fraud in New Zealand send name  Fraud case filed  Fraud case filed in Jhunjhunu
न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला आया सामने, केस दर्ज

By

Published : Jun 11, 2020, 5:44 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).खेतड़ी थाने में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है. कैलाश गुर्जर ने अदालत के माध्यम से तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाने में ढाणी सैंथला रामकुमारपुरा के रहने वाले कैलाश गुर्जर ने अदालत के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसे भैसलाड़ा के रहने वाले मूलचन्द, कन्हैयालाल व उसके पिता रामनारायण ने न्यूजीलैण्ड भेजने के नाम पर पैसे लिए.

पढ़ें:NIA की हनुमानगढ़ में बड़ी कार्रवाई, स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर की हार्ड डिस्क चुराने वाले युवक को किया अरेस्ट

पीड़ित ने बताया कि दो अलग-अलग बार उससे पैसे लिए गए थे. पहली बार 15 अगस्त 2014 को ढाई लाख रुपए, दूसरी बार 27 अगस्त 2014 को तीन लाख रुपए लिए. जिसके बाद उसे यात्री वीजा पर बैंकॉक भेज दिया. कैलाश गुर्जर और उसके पिता ने मूलचन्द, कन्हैयालाल उसके पिता को रुपए लौटाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि तुम्हें न्यूजीलैण्ड भिजवा देंगे. लेकिन आज तक ना तो रुपए लौटाए और ना ही न्यूजीलैंड भेजा. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:राजस्थान में होने वाली वर्चुअल रैली को अब स्मृति ईरानी और गडकरी करेंगे संबोधित...

होम क्वॉरेंटाइन तोड़ना पड़ा महंगा, मामला दर्ज

खेतड़ी उपखंड के गांव डाडा फतेहपुरा में कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के खिलाफ खेतड़ी थाने में तहसीलदार ने होम क्वॉरेंटाइन का पालन ना करने का केस दर्ज करवाया है. खेतड़ी तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि युवक 3 जून को गुडगांव से अपने गांव डाडा फतेहपुरा आया था. जिसके बाद युवक को होम क्वॉरेंटाइन के लिए बोला गया था. लेकिन आरोपी युवक ने होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करते हुए नाई की दुकान पर बाल कटवाए, सब्जी की दुकान पर गया और बेवजह गांव में घूमने की शिकायत पर उसे 7 जून को सिंघानिया विश्वविद्यालय के क्वॉरेंटाइन वार्ड में भिजवाया गया. जहां 9 जून को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद युवक पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details