पिलानी (झुंझुनू). हरियाणा के बिराण गांव निवासी संजय सिंह ने पिलानी के कल्पवृक्ष अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय का कहना है कि उसकी मृत बेटी को हिसार रेफर किया गया और रेफर करने से पहले इलाज की एवज में साढ़े 4 लाख की रकम ऐंठी गई. मामला पिलानी थाने में दर्ज कराया गया है.
18 साल की लड़की आरती की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के एक मामले में पिता संजय सिंह का आरोप है कि पिलानी के कल्पवृक्ष अस्पताल में ही बेटी की मौत हो गई थी. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने उनसे न केवल साढ़े 4 लाख रुपए वसूले और बच्ची को हिसार रेफर कर दिया.
ये है मामला
18 साल की आरती को खांसी की शिकायत होने के बाद उसके पिता संजय सिंह बेटी को हरियाणा से राजस्थान लाए थे. झुंझुनू के पिलानी शहर में कल्पवृक्ष अस्पताल में आरती को भर्ती कराया गया. तारीख थी 31 मई. पिता का कहना है कि डॉ करण बेनीवाल के कहने पर उन्होंने बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया था. भर्ती करने के अगले ही दिन लड़की का ऑपरेशन कर दिया गया. तीन-चार दिन में ही अस्पताल का बिल साढ़े चार लाख रुपए पहुंच गया. पिता के मुताबिक रकम वसूल भी कर ली गई.
पढ़ें-नहीं रहे जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट अशोक पानगड़िया, PM Modi ने फोन कर ली थी स्वास्थ्य की जानकारी