राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय विद्यालय को महंगा पड़ा आचार संहिता में कार्यक्रम करवाना, जांच कमेटी गठित - kendriya vidyalaya news

झुंझुनू में केंद्र सरकार के शैक्षिक संस्थान केंद्रीय विद्यालय में हुए कार्यक्रम को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. मामले में कमेटी केंद्रीय विद्यालय प्रशासन, राजनेताओं व एनजीओ की भूमिका की जांच करेगी.

आचार संहिता का उल्लघंन, Violation of Code of Conduct, kendriya vidyalaya news, केन्द्रीय विद्यालय की खबर

By

Published : Nov 4, 2019, 3:16 PM IST

झुंझुनू.नगर परिषद के चुनाव होने के चलते जिला मुख्यालय पर आचार संहिता लागू है. इस बीच केंद्रीय विद्यालय को कार्यक्रम करवाना महंगा पड़ गया. निर्वाचन अधिकारी की ओर से तहसीलदार और नगर परिषद आयुक्त के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन कर दिया गया है. जो आचार संहिता के उल्लंघन की जांच करेगी.

केंद्रीय विद्यालय को महंगा पड़ा आचार संहिता में कार्यक्रम करवाना

दरअसल, केंद्रीय विद्यालय में एक एनजीओ ने पर्यावरण सुधार समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें एकल बेटी वाली महिलाओं को 1100 रुपए के चेक बांटे गए थे. इसमें कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने भी शिरकत की थी. इस मामले की शिकायत मिलते ही निर्वाचन अधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर दी है.

पढ़ेंः मीणा समाज का सम्मान समारोह, 200 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

इस कार्यक्रम की ना तो जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी और ना ही किसी को इस बारे में जानकारी दी गई थी. इसमें सीधे-सीधे पैसे बांटने और राजनीतिक लोगों के मंच शेयर करने का मामला था और इसलिए गंभीरता को देखते हुए कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details