राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट, कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे - Jhunjhunu news

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में एक सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कचरा उठाने को लेकर हुई मामूली कहासूनी में कुछ लोगों ने सफाई कर्मचारी पर हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद वाल्मिकी समाज में भारी आक्रोश है. वहीं सभी सफाई कर्मचारी पुलिस थाने के सामने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

Jhunjhunu news, झुंझुनू न्यूज

By

Published : Oct 5, 2019, 3:07 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला आया है. कस्बे के भैंरू घाट नाले पर घुमचक्कर के पास नालियों की सफाई कर रहे नगरपालिका सफाई कर्मचारी के साथ कुछ लोगों द्वारा मामूली कहासुनी के बाद हमला कर दिया गया. जिसमें दो सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना के बाद थाने के सामने धरने पर बैठ गए सफाईकर्मी

घायल कर्मचारियों को उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया गया है. कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले तीन से चार व्यक्ति मौके से फरार हो गए. मारपीट की सूचना के बाद नगरपालिका के सभी कर्मचारी एकत्रित होकर पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं, कर्मचारियों की मांग है कि कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. अन्यथा कर्मचारी कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठ जाएंगे. वहीं कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए कचरे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ऑटो टिपर पुलिस थाने के बाहर लाइन से खड़े कर दिए हैं.

पीड़ित सफाई कर्मचारी ने बताया कि वो अपना कार्य कर रहा था. तभी कुछ लोग आए और उससे कचरा साइड में करने की बात करने लगे. उसने उनको बताया कि कुछ ही देर में कचरे की गाड़ी कचरा उठा ले जाएगी. लेकिन, वो लोग नहीं माने और फावड़े से उस पर हमला कर दिया. वहीं बीचबचाव करने आए दूसरे सफाईकर्मी पर भी उन्होंने फावड़े से वार कर दिया.

पढ़ें- जयपुरः सहकारिता विभाग में 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के उपयोग पर रोक...कर्मचारियों को दिए निर्देश

पीड़ित कर्मचारी के द्वारा उदयपुरवाटी पुलिस थाने में मारपीट करने वाले तीन से चार बदमाशों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दे दी गई है. सूत्रों के अनुसार इस मामले में उदयपुरवाटी पुलिस ने दो आरोपियों को फिलहाल हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें: RCA के नए अध्यक्ष गहलोत ने कहा- सीपी जोशी ने जिम्मेदारी दी है तो क्रिकेट के लिए करूंगा काम

वहीं कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वो पुलिस थाने के बाहर धरने से नहीं उठेंगे. इस दौरान नगरपालिका के सभी कर्मचारी पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. जबकि नगर पालिका प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं और सफाई कर्मचारियों के ठेकेदार भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details