उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला आया है. कस्बे के भैंरू घाट नाले पर घुमचक्कर के पास नालियों की सफाई कर रहे नगरपालिका सफाई कर्मचारी के साथ कुछ लोगों द्वारा मामूली कहासुनी के बाद हमला कर दिया गया. जिसमें दो सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल कर्मचारियों को उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया गया है. कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले तीन से चार व्यक्ति मौके से फरार हो गए. मारपीट की सूचना के बाद नगरपालिका के सभी कर्मचारी एकत्रित होकर पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं, कर्मचारियों की मांग है कि कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. अन्यथा कर्मचारी कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठ जाएंगे. वहीं कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए कचरे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ऑटो टिपर पुलिस थाने के बाहर लाइन से खड़े कर दिए हैं.
पीड़ित सफाई कर्मचारी ने बताया कि वो अपना कार्य कर रहा था. तभी कुछ लोग आए और उससे कचरा साइड में करने की बात करने लगे. उसने उनको बताया कि कुछ ही देर में कचरे की गाड़ी कचरा उठा ले जाएगी. लेकिन, वो लोग नहीं माने और फावड़े से उस पर हमला कर दिया. वहीं बीचबचाव करने आए दूसरे सफाईकर्मी पर भी उन्होंने फावड़े से वार कर दिया.