राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लेडी हेल्थ विजिटर और महिला मरीज की सास के बीच मारपीट का मामला

झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में लेडी हेल्थ विजिटर और महिला मरीज की सास के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे चिड़ावा पंचायत समिति के उप प्रधान ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं चिड़ावा थाने में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.

झुंझुनू खबर, jhunjhunu news, लेडी हेल्थ विजिटर चिड़ावा, सरकारी अस्पताल में मारपीट,

By

Published : Nov 7, 2019, 3:00 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा कस्बे के सरकारी अस्पताल में लेडी हेल्थ विजिटर और महिला मरीज की सास के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एलएचवी ने चिड़ावा थाने में राजकार्य को बाधा पहुंचाने की शिकायत दी है. वहीं परिजनों ने एलएचवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे चिड़ावा पंचायत समिति के उप प्रधान ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, कार्यवाहक बीसीएमओ ने इस पूरे मामले में जांच कमेटी गठित कर जांच करवाने की बात कही है.

एलएचवी और मरीज की सास के संग मारपीट का मामला

ये है पूरा मामला

बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे के बाद बदनगढ़ गांव की तीन महिलाएं 45 वर्षीय रेशमा, 50 वर्षीय कमला और 25 वर्षीय पूजा अस्पताल में आई. पूजा का नसबंदी का ऑपरेशन करवाना था. इसी दौरान पूजा की सास रेशमा देवी और एलएचवी के बीच कहासुनी हो गई. इतना ही नहीं बात हाथापाई तक पहुंच गई. वहीं मरीज के परिजनों का आरोप है कि एलएचवी को जल्द ऑपरेशन करने के लिए कहां गया तो एलएचवी ने मारपीट की. वहीं एलएचवी का कहना है कि महिला की सास ने मारपीट की.

पढ़ेंः खबर का असर: चिड़ावा की बेटियों को स्कूल जाना हुआ अब आसान..

मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजन

मामले की सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. परिजनों का ये भी आरोप है कि पुलिस पहले रेशमा देवी को चिड़ावा थाने लेकर गई, जहां वह बेहोश हो गई, तो उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं सूचना मिलने के बाद चिड़ावा पंचायत समिति के उप प्रधान रणधीर सिंह भी मौके पर पहुंचे औैर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

पढ़ेंः झुंझुनूः गुढ़ा थाना अधिकारी के खिलाफ उतरी भाजपा, जांच बैठाने पर बनी सहमति

बता दें कि एलएचवी विद्या ने जहां राजकार्य बाधा करने की शिकायत चिड़ावा थाने में दर्ज कराई है, वहीं परिजनों की ओर से भी पुलिस थाने में शिकायत दी गई है. साथ ही मौके पर पहुंचे कार्यवाहक बीसीएमओ ने कहा कि इस मामले में जांच कमेटी का गठन किया जाएगा. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर काईवाई की जाएगी. वहीं रेशमा देवी को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल से झुंझुनू बीडीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details