चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा कस्बे के सरकारी अस्पताल में लेडी हेल्थ विजिटर और महिला मरीज की सास के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एलएचवी ने चिड़ावा थाने में राजकार्य को बाधा पहुंचाने की शिकायत दी है. वहीं परिजनों ने एलएचवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे चिड़ावा पंचायत समिति के उप प्रधान ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, कार्यवाहक बीसीएमओ ने इस पूरे मामले में जांच कमेटी गठित कर जांच करवाने की बात कही है.
ये है पूरा मामला
बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे के बाद बदनगढ़ गांव की तीन महिलाएं 45 वर्षीय रेशमा, 50 वर्षीय कमला और 25 वर्षीय पूजा अस्पताल में आई. पूजा का नसबंदी का ऑपरेशन करवाना था. इसी दौरान पूजा की सास रेशमा देवी और एलएचवी के बीच कहासुनी हो गई. इतना ही नहीं बात हाथापाई तक पहुंच गई. वहीं मरीज के परिजनों का आरोप है कि एलएचवी को जल्द ऑपरेशन करने के लिए कहां गया तो एलएचवी ने मारपीट की. वहीं एलएचवी का कहना है कि महिला की सास ने मारपीट की.
पढ़ेंः खबर का असर: चिड़ावा की बेटियों को स्कूल जाना हुआ अब आसान..