राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना पर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

झुंझुनू में लॉकडाउन नियमों की अवहेलना पर जिला प्रशासन ने मामला दर्ज किया है. इस बीच होम क्वॉरेंटाइन तोड़ने वाले 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनको संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भेज गया है. वहीं 2 दिन पहले एक मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Jhunjhunu news, violation of lockdown, Case filed
लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ मामले दर्ज

By

Published : May 25, 2020, 2:24 PM IST

झुंझुनू.राज्य सरकार के नियमों की अवहेलना पर जिला प्रशासन ने महामारी नियंत्रण में मामले दर्ज करवाने शुरू कर दिए हैं. इसमें होम क्वॉरेंटाइन तोड़ने वाले 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उनको संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भी भेज दिया गया है. इसी तरह से 2 दिन पहले एक मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ भी तहसीलदार की ओर से रिपोर्ट दी गई है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. यह सब मामले भारतीय दंड संहिता धारा 51 आपदा प्रबंधन नियम 2005 और धारा 45 महामारी नियंत्रण अध्यादेश 2020 में दर्ज किए गए हैं.

लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ मामले दर्ज

बगड़ और सदर थाने में मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार होम सेल्फ क्वॉरेंटाइन तोड़ने वालों के खिलाफ बगड़ और सदर थाने में मामले दर्ज करवाए गए हैं. इसमें सदर थाने में तहसीलदार योगेश की ओर से रिपोर्ट दी गई है कि सदर थाने के बीबासर गांव में एक व्यक्ति ने होम क्वॉरेंटाइन तोड़ा है और वह बाहर घूम रहा है. इसी तरह से नायब तहसीलदार अजीत की ओर से बगड़ थाने के भड़ौदा कला गांव में भी नियम तोड़ने खिलाफ रिपोर्ट दी गई है. यह दोनों ही मामले ऐप के माध्यम से पकड़े गए हैं.

यह भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले पूनिया...कहा- शासन नहीं संभल रहा तो राष्ट्रपति शासन के लिए रजामंद हो जाएं गहलोत

25 लोग पढ़ रहे थे नमाज

कोतवाली थाना अधिकारी गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि राज्य सरकार और जिला कलेक्टर झुंझुनू की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी धार्मिक स्थल बंद करने के निर्देश हैं, लेकिन कबाड़ी मार्केट स्थित अल कुरेश मस्जिद में करीब 25 लोग नमाज पढ़ रहे थे. इस पर झुंझुनू तहसीलदार योगेश देवल और कोतवाली थाने के स्टाफ ने छापा मारा तो प्रशासन और पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ लोग पीछे के दरवाजे से कबाड़ की आड़ लेते हुए भाग गए. वहीं 14 लोगों को रोककर उनके नाम पते पूछे. बाद में उल्लंघन के संबंध में तहसीलदार झुंझुनू की ओर से सभी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details