झुंझुनू. जिले के चिड़ावा कस्बे में 18 से 44 वर्ष तक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से कैम्प का आयोजन किया गया. शिविर कस्बे के डालमिया खेलकूद मैदान पर आयोजित किया जा रहा है. जहां वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह छह बजे से ही भीड़ लगना शुरू हो गया. करीब सवा नौ बजे चिकित्सा विभाग की टीम वैक्सीन लगाने के लिए पहुंची. सुबह छह बजे से लाइन में लगे लोग भूख प्यास से परेशान होते हुए नजर आए.
इस दौरान उन्होंने परिजनों को फोन करके बुलाया और खाना और पानी की व्यवस्था की. भयंकर धूप में लाइन में लगी कुछ महिलाओं को बैचेनी और उल्टी की शिकायत भी हुई, लेकिन फिर भी विभाग ने कोई सुध नहीं ली और महिलाएं फिर छाया में जाकर बैठ गईं. वहीं लाइनों में लगे पुरुष भी परेशान होते हुए नजर आए.
पहले की थी टोकन की व्यवस्था, पर कलेक्टर ने बदला निर्देश
चिड़ावा में वैक्सीनेशन को लेकर काफी भीड़ उमड़ने को लेकर आ रही शिकायतों को लेकर विभाग ने टोकन व्यवस्था की. कुछ दिन पहले ही शहर के एमडी स्कूल में लगे वैक्सीन कैम्प में ज्यादा भीड़ आने तथा उनके द्वारा हंगामा किए जाने के बाद शिविर को बीच में रोकना पड़ा. फिर विभाग ने भीड़ पर काबू पाने के लिए टोकन की व्यवस्था की, लेकिन बीती रात को ही जिला कलेक्टर यूडी खान ने टोकन की व्यवस्था के जरिये नहीं, ब्लकि सभी को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिये.
पढ़ें-अजमेर: राजस्थान में अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद, चारों तरफ हो रही कांग्रेस सरकार की किरकिरी
ऐसे में पांच सौ लोगों को अंदर आने दिया गया, बाकी बाहर इंतजार करते रहे. वैक्सीन कैम्प में उमड़ने वाली भारी भीड़ को प्रशासन काबू नहीं कर पा रहा है. हालांकि पुलिस जाप्ता तैनात जरूर है, लेकिन ज्यादा भीड़ आने से ना तो दो गज की दूरी की पालना हो पा रही है और ज्यादा भीड आने से व्यवस्था बिगड़ रही है. ऐसे में अब सवाल ये है कि कब वैक्सीन कैम्प को लेकर सही रणनीति बनाई जाएगी, ताकि इतनी बड़ी संख्या में लोग घर से बाहर न निकलें.