राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंडावा विधानसभा उपचुनाव: प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, मंगलवार को होगी पत्रों की जांच

मंडावा विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. जहां प्रत्याशियों के समर्थन में दोनों ही पार्टियों के कद्दावर नेताओं का जमावड़ा लगा रहा.

मंडावा विधानसभा उपचुनाव, Mandawa Assembly By-election

By

Published : Sep 30, 2019, 5:12 PM IST

झुंझुनू.मंडावा विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. जहां मंडावा विधानसभा के मलसीसर उपखंड कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के दौरान पार्टी के कद्दावर नेताओं का जमावड़ा लगा रहा.

मंडावा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

जहां इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, नागौर सांसद और आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, सांसद नरेंद्र खीचड़ सहित कई नेता मौजूद रहे.

वहीं स्थानीय समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची सुशीला सीगड़ा ने नामांकन के बाद कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है. वहीं कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी रीटा चौधरी के नामांकन के दौरान जिलाध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र सिंह गुर्जर, झुंझुनू लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे श्रवण कुमार, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया मौजूद रहे. वहीं इससे पहले झुंझुनू जिला मुख्यालय स्थित जाट बोर्डिंग में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

जिसके बाद रीटा चौधरी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने मलसीसर पहुंची. नामांकन के बाद रीटा चौधरी ने कहा कि सरकार ने 6 माह में ही इतना काम किया है कि गत सरकार ने 5 साल में भी नहीं किया. हमने मंडावा विधानसभा में सरकारी कॉलेज खुलवाया, मलसीसर के खारे पानी के गांव को मीठे पानी की योजना से जुड़वाया. बीजेपी की सुशीला सीगड़ा और कांग्रेस की रीटा चौधरी ने मंडावा विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को शुभ मुहूर्त में लगभग 12:15 बजे नामांकन पेश किया. जिसके बाद अब नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details