झुंझुनू. नवलगढ़ उपखंड प्रशासन ने लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए नवलगढ़ कस्बे को दुर्घटना मुक्त-अतिक्रमण मुक्त और यातायात प्रेमी बनाने का संकल्प लिया है. इस संकल्प को लेकर एसडीएम मुरारीलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरे प्रशासनिक अमले ने कस्बे की सीकर रोड, झुंझुनू रोड और झाझड़ रोड पर अवैध निर्माण सामग्री, लापरवाह वाहन चालकों, तथा अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान शुरू किया. प्रशासन का यह अभियान कई विभागों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है. प्रशासन ने घूमचक्कर से सीकर रोड स्थित कृषि उपज मंडी तक, झाझड़ रोड पर चुंगी नाका तथा झुंझुनू रोड पर शहीद स्मारक तक अतिक्रमण हटाया, बजरी, रोड़ी, कंक्रीट के डिपो चिन्हित भी किए. साथ ही बिना हेलमेट और बिना कागजों के चल रहे दुपहिया वाहन चालकों का चालान काटा.
परिवहन निरीक्षक झाबरसिंह धायल ने ईटों से भरी 6 ट्रेक्टर-ट्राली सीज की. उपनिरीक्षक ओंकारमल जांगिड़ ने 21 वाहनों के चालान काटे. इस दौरान करीब डेढ़ लाख का जुर्माना भी वसूला गया. प्रशासनिक दल ने कच्ची निर्माण सामग्री के करीब एक दर्जन से अधिक डिपो का स्टाक चेक किया. प्रशासनिक अमले के दौरे की आहट से कई जगहों पर डीलर ही नदारद मिले. एसडीएम ने दुर्जनपुरा मोड़ पर बजरी और रेत का जमाव हटवाया और एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने हाइवे पर हो रहे अतिक्रमण और सड़क के ठीक किनारे लगे स्टैंड तथा होर्डिंग हटाने के लिए 'आरएसआरडीसी' को अभियान में शामिल किया. सड़क के दोनों ओर 15-15 फीट तक स्थाई और अस्थाई निर्माण को हटाया गया.