राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: नवलगढ़ को अतिक्रमण और दुर्घटना मुक्त बनाने का अभियान शुरू, पहले ही दिन 21 वाहनों के चालान काटे - Jhunjhunun police

एसडीएम के साथ पूरे प्रशासनिक अमले ने अभियान के पहले ही दिन अवैध निर्माण सामग्री, अवैध वाहन चालकों और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. खास बात यह रही कि पहले से चेतावनी जारी होने के बावजूद अभियान के पहले दिन परिवहन विभाग ने 21 वाहनों के चालान काटे, जिनसे करीब डेढ़ लाख से अधिक जुर्माना वसूला जाएगा. ईटों से ओवरलोड 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की.

SDM Jhunjhunun, एसडीएम झुंझुनूं , Jhunjhunun news, झुंझुनूं समाचार, Jhunjhunun police, झुंझुनूं पुलिस

By

Published : Sep 12, 2019, 4:57 AM IST

Updated : Sep 12, 2019, 5:13 AM IST

झुंझुनू. नवलगढ़ उपखंड प्रशासन ने लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए नवलगढ़ कस्बे को दुर्घटना मुक्त-अतिक्रमण मुक्त और यातायात प्रेमी बनाने का संकल्प लिया है. इस संकल्प को लेकर एसडीएम मुरारीलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरे प्रशासनिक अमले ने कस्बे की सीकर रोड, झुंझुनू रोड और झाझड़ रोड पर अवैध निर्माण सामग्री, लापरवाह वाहन चालकों, तथा अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान शुरू किया. प्रशासन का यह अभियान कई विभागों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है. प्रशासन ने घूमचक्कर से सीकर रोड स्थित कृषि उपज मंडी तक, झाझड़ रोड पर चुंगी नाका तथा झुंझुनू रोड पर शहीद स्मारक तक अतिक्रमण हटाया, बजरी, रोड़ी, कंक्रीट के डिपो चिन्हित भी किए. साथ ही बिना हेलमेट और बिना कागजों के चल रहे दुपहिया वाहन चालकों का चालान काटा.

SDM के लिए संकल्प से होगा नवलगढ़ अतिक्रमण और दुर्घटना मुक्त

परिवहन निरीक्षक झाबरसिंह धायल ने ईटों से भरी 6 ट्रेक्टर-ट्राली सीज की. उपनिरीक्षक ओंकारमल जांगिड़ ने 21 वाहनों के चालान काटे. इस दौरान करीब डेढ़ लाख का जुर्माना भी वसूला गया. प्रशास‌निक दल ने कच्ची निर्माण सामग्री के करीब एक दर्जन से अधिक डिपो का स्टाक चेक किया. प्रशासनिक अमले के दौरे की आहट से कई जगहों पर डीलर ही नदारद मिले. एसडीएम ने दुर्जनपुरा मोड़ पर बजरी और रेत का जमाव हटवाया और एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने हाइवे पर हो रहे अतिक्रमण और सड़क के ठीक किनारे लगे स्टैंड तथा होर्डिंग हटाने के लिए 'आरएसआरडीसी' को अभियान में शामिल किया. सड़क के‌ दोनों ओर 15-15 फीट तक स्थाई और अस्थाई निर्माण को‌ हटाया गया.

यह भी पढ़ें-झुंझुनूं: जसरापुर में 64वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

घूमचक्कर से झुंझुनू रोड पर अतिक्रमण और बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को हटाने के लिए प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासनिक कार्रवाई का हल्का विरोध किया. एसडीएम शर्मा ने दुकानदारों से समझाइश की. प्रशासनिक अमले में तहसीलदार कपिल कुमार, ईओ राकेश रंगा, पुलिस एएसआई भोलाराम समेत राजस्व और परिवहन से जुड़े विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे. गौरतलब है कि हाल ही में दो महिलाओं की मौत के बाद हुए विरोध के दौरान विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने अतिक्रमण वह सड़क पर पड़ी अवैध निर्माण सामग्री को हटाने के निर्देश दिए थे. विधायक ने यहां तक कहा था कि इस मामले में किसी भी प्रकार के राजनीतिक हस्तक्षेप को भी अधिकारी स्वीकार न करें.

Last Updated : Sep 12, 2019, 5:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details