झुंझुनू. पुरोहितों की बगीची में जिला कलेक्टर उमरदीन खान की उपस्थिति में कोरोना वैक्सीनेशन का महाकैंप लगाया गया. जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि इर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशाल महाकैंप लगाया जा रहा है. जिसने भामाशाह दानदाता और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन के विशाल कैंप को सफल बनाने के लिए काम किया जा रहा है.
इस कैंप की सफलता का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें पिछले सात-आठ दिनों से कार्यकर्ता कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में और इस वैक्सीनेशन कैंप के बारे में जागरूक कर रहे हैं. लोगों ने कैंप की अहमियत को समझा और इस कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक हिस्सा लेकर इसे सफल भी बनाया.