राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुरवाटी सीट से बसपा प्रत्याशी संदीप सैनी ने दिया कांग्रेस को समर्थन, कही ये बड़ी बात - Sandeep Saini supported Congress

Rajasthan Assembly Election 2023, झुंझुनू की उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी संदीप सैनी ने शनिवार को कांग्रेस को समर्थन दे दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत से बात होने के बाद उन्होंने ऐसा करने का निर्णय लिया, ताकि क्षेत्र में कांग्रेस के हाथ को मजबूत किया जा सके.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 6:55 PM IST

बसपा प्रत्याशी संदीप सैनी

झुंझुनू.जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी संदीप सैनी ने चुनाव से पहले ही कांग्रेस को समर्थन दे दिया. साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी भगवान राम सैनी को जिताने की अपील की. वहीं, कांग्रेस को समर्थन देते हुए बसपा प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने के लिए उन्होंने ऐसा किया है. साथ ही बताया कि उनसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसा करने का आग्रह किया था. ऐसे में सीएम से बात होने के बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस को समर्थन दे दिया.

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी भगवान राम सैनी और बसपा प्रत्याशी संदीप सैनी दोनों एक ही समाज से आते हैं. ऐसे में यहां कांग्रेस को बड़े नुकसान की संभावना थी. यही वजह है कि स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बसपा प्रत्याशी से बात की, जिसके बाद बसपा उम्मीदवार संदीप सैनी ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया.

इसे भी पढ़ें -सीता माता हमारी आराध्य देवी और भगवान श्री राम पूजनीय, भाजपा से नहीं चाहिए धर्म का सर्टिफिकेट : राजेंद्र गुढ़ा

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना :हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से बसपा की टिकट पर राजेंद्र सिंह गुढ़ा चुनाव जीतकर कांग्रेस को समर्थन दिए थे. उनके बाद बसपा की टिकट पर चुनाव जीते अन्य विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो गए थे. लगातार दो बार ऐसा करने के चलते ही इस बार बसपा ने राजेंद्र गुढ़ा को टिकट नहीं दिया. ऐसे में वो इस बार शिवसेना की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details