झुंझुनू. जिला मुख्यालय सहित अन्य कस्बों में शीघ्र ही एयर फाइबर सेवा के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है. इसी को लेकर BSNL ने दूरभाष केंद्रों में सर्विस पार्टनर मॉडल पर बेस स्टेशन लगाना शुरू कर दिया है. सामान्य तौर पर बेस स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर के दायरे में एयर फाइबर की सुविधा उपभोक्ताओं को दी जा सकेगी. साथ ही रेडियो लिंक के प्रयोग से बेस स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर के गोल दायरे में एयर फाइबर की सुविधा उपभोक्ताओं को दी जा सकेगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य महाप्रबंधक ने किया उद्घाटन
हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करने की दिशा में जिला मुख्यालय पर एयर फायबर सेवा का उद्घाटन लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रांगण से किया गया. जहां पर एयर फाइबर की से हाई स्पीड की इंटरनेट सुविधा BSNL की ओर से दी जा चुकी है. इसी हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य महाप्रबंधक राजस्थान ने जयपुर से सेवा का उद्घाटन किया.
अब दूर-दराज के उपभोक्ताओं को मिलेगी वाईस कॉलिंग के साथ हाई स्पीड इंटरनेट सेवा