उदयपुरवाटी (झुंझुनू). विधानसभा क्षेत्र के दुडिया ग्राम पंचायत में सत्र 2016 वा17 में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत बनाए गए पानी के कुंड व टाकें में नहीं रुका एक बाल्टी पानी. दुडिया ग्राम पंचायत के जोड़ली जोड़ी व अकावाली जोड़ी भाई ग्राम पंचायत के द्वारा घरों में बनाए गए 60 से 70 टांके जिनमें एक में भी बारिश का पानी नहीं रुक रहा. जबकि उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में बारिश ने 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
करोड़ों रुपए के जल कुंड और टांकों में नहीं रुका बारिश का पानी पढें-उदयपुरवाटी के कोट बांध में डूबे युवक का 22 घंटे बाद मिला शव
बारिश के रिकॉर्ड तोड़ने के दौरान शेखावाटी की प्रसिद्ध काली नदी पर नदी नाले उफान पर जिसके बाद भी ग्राम पंचायतों में बनाए गए जगह-जगह पानी के टांके में पानी के कुंड में एक भी बाल्टी पानी नहीं जबकि मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना के दौरान उदयपुरवाटी पंचायत समिति में करोड़ों रुपए की लागत से प्रत्येक ग्राम पंचायत में जगह-जगह पानी के टांके व कुंड बने थे, लेकिन करोड़ों रुपए पर सावन माह की पहली बारिश ने ही पोल खोल दिया है.
पढें- साक्षी के बाद अब झुंझुनू की 'उमंग' का वीडियो वायरल, कहा - परिजन उसे परेशान नहीं करें
वहीं पंचायतों में जगह-जगह नियम विरुद्ध बनाई गए पानी के टांकों में एक भी बाल्टी नहीं रोक पाई है इस दौरान उदयपुरवाटी में जमकर हुई बारिश के बाद घटिया निर्माण सामग्री से बनकर तैयार हुए जल कुंड व टांके जगह-जगह से ध्वस्त हो गए हैं. अब मौत को बुलावा दे रहे हैं। अधिकांश कुंड टांके जर्जर हालत में है. ग्राम पंचायत में जगह जगह बनाए गए जलकुंड व टांकों की स्थिति देखकर रिकवरी की जाए तो अधिकांश जल कुंडों की स्थिति को देखते हुए रिकवरी योग्य हैं.
जगह-जगह से टूटी गांव में डाली हुई सीसी सड़क
दुडिया ग्राम पंचायत के गांव में जगह-जगह डाली गई सीसी सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं ग्रामीणों ने बताया बारिश होते ही पंचायत के द्वारा डाली गई सीसी सड़कें पूरी तरह टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई है जिनमें घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया था, तथा अब अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जांच नहीं की गई, बारिश से पंचायत के द्वारा डाली गई सड़कें टूट के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते हैं स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढें- महिला बाल विकास विभाग का पहले कट जाता था बिजली कनेक्शन, अब बेची जा रही है बिजली
इस दौरान एक ग्रामीण का क्षतिग्रस्त सड़क पर गिरने से पैर भी फैक्चर हो गया. टोडी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच के द्वारा जगह-जगह घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करवाया गया है जिसके चलते सरपंच अपनी जेब भरने में लगा रहा और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते मौके पर डाली गई सड़कें व पानी की टंकियां टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं अधिकारियों की मिलीभगत के चलते हैं आज ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन यहां पंचायत में कई बार शिकायत कर चुके जिसके बाद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.