झुंझुनू. जिले के लिए प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को लेकर सोमवार को बृजेंद्र ओला ने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ भगवानदास खेतान हॉस्पिटल का दौरा किया. विधायक ओला बीडीके अस्पताल पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर के साथ समसपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित भूमि पर पहुंचे.
जहां उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को देखा. उसके बाद बीडीके हॉस्पिटल का दौरा किया. गौरतलब है कि झुंझुनू में समसपुर रोड पर नया मेडिकल कॉलेज बनाना प्रस्तावित है और इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों अपने-अपने हिस्से की राशि देंगे.
हाईटेंशन लाइट हटाने के लिए दिए निर्देश
विधायक ओला को पहले चरण में होने वाले निर्माण आदि की जानकारी पीएमओ शुभकरण कलेर ने दी. आवंटित जमीन पर जलदाय विभाग और डिस्कॉम की भूमिका के बारे में बताया.