राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः करौली में पुजारी हत्याकांड में जल्द कार्रवाई के लिए ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन - झुंझुनू की ताजा खबर

झुंझुनू में ब्राह्मण समाज की ओर से करौली में पुजारी हत्याकांड में जल्द कार्रवाई को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन, Brahmin society demonstrated
पुजारी हत्या के मामलें में ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 13, 2020, 7:04 PM IST

झुंझुनू. राजस्थान के करौली में पुजारी की हत्या के विरोध में ब्राह्मण समाज की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. ब्राह्मण समाज ने सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी के साथ ही परिवार की सुरक्षा, मंदिर माफी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाकर मृतक पुजारी के परिवार को सशर्त सुपुर्द करने, गरीब परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार के पास रहने लायक मकान नहीं होने पर मकान देने की मांग की.

पुजारी हत्या के मामलें में ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि पांच दिन पूर्व करौली जिले की सपोटरा तहसील के बूकना गांव में राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव की दबंगों ने मंदिर की जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी. मामले मे अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शेष आरोपी अभी भी फरार हैं. ज्ञापन देने वालों में सीताराम शर्मा जिलाध्यक्ष गौड़ ब्राह्मण समाज, विकास शर्मा जिलाध्यक्ष खाण्डल समाज समिति, झुंझुनू के अलावा कमल कांत शर्मा, उमाशंकर महमिया, शिवचरण पुरोहित, रामनिंरजन पुरोहित सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे.

पढ़ेंःअलवर: भिवाड़ी में अवैध शराब फैक्ट्री का निदेशक गिरफ्तार

इससे पूर्व एकत्रित समाज के लोगों ने दिवंगत पुजारी बाबूलाल वैष्णव को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजली दी गई. यहां पर उपस्थित वक्ताओं ने बाद में कहा कि हम चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो और इसके लिए सरकार पुख्ता रूप से कानून व्यवस्था बनाकर रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details