झुंझुनू.जिले में एक दिन में कोरोना के आठ पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद झुंझुनूं जिले में कोरोना केस की संखया बढ़कर 31 हो गई है. एक साथ एक दिन में आठ पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसी के चलते जिले की चारों तरफ से सीमाएं सील कर दी गई हैं.
झुंझुनू की चारों तरफ की सीमाएं सील वहीं सूरजगढ़ उपखंड के सूरजगढ़ और पिलानी थाने की हरियाणा सीमा से लगते स्थानों पर दर्जन भर चौकियां स्थापित कर दी गई हैं. चौकियों पर पुलिस कर्मियों के साथ मेडिकल टीमों को लगाकर उनकी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.
सूरजगढ़ थाना इलाके की चौकियों पर जब ईटीवी भारत की टीम ने गुरुवार शाम पांच बजे के बाद जायजा लिया, तो वहां की हकीकत देख प्रसाशन की लापरवाही साफ दिखाई दी. हरियाणा सीमा से लगती पिलोद, कुलोठ कलां, बलौदा उरिका की चौकियों पर केवल पुलिसकर्मी ही मौजूद मिले. वहां पर चिकित्सा विभाग के कर्मी नदारद मिले.
पढ़ें:SPECIAL: Corona महामारी पर बोले दादाजी, नहीं देखा किसी भी बीमारी का ऐसा प्रकोप
वहीं कुलोठ खुर्द में मिली चौकी पर एक आयुष चिकित्सक मिला. जिसके पास उसकी सुरक्षा के तो दूर जांच के भी उपकरण नहीं थे. दिल्ली, हरियाणा, यूपी आदि स्थानों से जिले में प्रवेश करने के लिए ये मुख्य इलाका है. ऐसे में इन स्थानों पर हो रही इस प्रकार की लापरवाही कोरोना संकट के इस दौर में कहीं आमजन पर भारी ना पड़ जाए. इसलिए उपखंड का प्रभार देख रहे अधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.