राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस ने बोलेरो को मारी टक्कर...एक राहगीर की मौत, 5 घायल - सिंघाना न्यूज स्टोरी

आए दिन कहीं ना कहीं अमूमन हर जगह सड़क हादसे होते रहते हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भैसावता कलां के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक राहगीर की मौत हो गई. वहीं, पांच लोग घायल हो गए.

Bolero collides with bus, one killed 5 people injured, सिंघाना न्यूज स्टोरी

By

Published : Aug 17, 2019, 8:07 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू).जिलेभैसावता कला के पास भीषण सड़क हादसे हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक भैसावता कलां बस स्टैंड पर चिड़ावा की तरफ जा रही निजी बस ने बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी, टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी कमांडर को टक्कर मारी और इसके साथ ही राहगीर को भी चपेट में ले लिया.

भीषण सड़क हादसा- निजी बस ने बोलेरो को मारी टक्कर

हादसे में राहगीर कमलेश पूत्र मामचंद मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई. वही अन्य 5 घायलों को सिंघाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
सूत्रो के मुताबिक मुबारिक, अवीना पत्नी रसीद, जबार खान, असम खान, अलीशा और नाइस का उपचार किया जा रहा है. वहीं 12 वर्षीय अलीशा की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़े:13 साल में पहली बार भारत-पाक की कड़वाहट के चलते थार एक्सप्रेस रद्द

जानकारी के अनुसार सभी घायल बोलेरो में सवार होकर सिंघाना में रिश्तेदार के यहां शादी में शरीक होने जा रहे थे. सिंघाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहनों को भी हटवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details