राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में बोलेरो और बाइक की भिडंत, 1 महिला समेत 3 घायल - बीडीके अस्पताल

झुंझुनू के सूरजगढ़ में एक बोलेरो और एक बाइक की टक्कर हो गई. इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. जिनमें दो युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बीडीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

झुंझुनू की खबर, Jhunjhunu news
सूरजगढ़ में बोलेरो और बाइक की टक्कर

By

Published : Dec 30, 2019, 12:12 AM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).सूरजगढ़ थाना इलाके के चिड़ावा रोड पर रविवार एक बोलेरो गाड़ी और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें एक महिला और दो युवक घायल हो गए. जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस और जीवन ज्योति समिति के सदस्यों ने चिड़ावा सीएचसी में भर्ती कराया. इसमें दोनों युवकों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीडीके हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया.

सूरजगढ़ में बोलेरो और बाइक की टक्कर

जानकारी के अनुसार जवानी सिंह की ढाणी के लालसिंह राजपूत और धर्मेंद्र राजपूत बोलेरो गाडी से सूरजगढ़ से चिड़ावा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान घंडावा स्टैंड के पास उनकी बोलेरो गाड़ी एक बाइक से टकरा गई, जिसमें धर्मेंद्र, लालसिंह और बाइक सवार चिड़ावा की मनीषा सैनी घायल हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस और जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए चिड़ावा सीएचसी में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- झुंझुनू के बलौदा गांव मे फायरिंग, बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

इस दौरान चिड़ावा सीएचसी में लालसिंह और धर्मेंद्र की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल हादसे को लेकर थाने में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details