राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः सूरजगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालक का मिला शव, हत्या या आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस

सूरजगढ़ के बुहाना में शनिवार को एक मेडिकल स्टोर संचालक का शव मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

झुंझुनू में युवक का शव, dead body of youth in jhunjhunu
सूरजगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालक का मिला शव

By

Published : Jul 24, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 8:30 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू ). जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के बुहाना कस्बे में शनिवार को एक मेडिकल स्टोर संचालक का शव उसके घर के पीछे गोदाम के पास पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव के पास एक पिस्टल भी पड़ी थी. सूचना पर बुहाना सीआई महेंद्र सिंह भी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी.

पढ़ेंःमारपीट में घायल अपहृत व्यक्ति की कोटा में मौत, मेवाड़ा समाज में आक्रोश, थाने के बाहर प्रदर्शन

बता दें की पचेरी कलां निवासी मनोज सेन बुहाना में मेडिकल स्टोर का संचालक है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज शुक्रवार रात को मेडिकल स्टोर से वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

सूरजगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालक का मिला शव

शनिवार सुबह भी कई बार कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर खोजबीन करते हुए परिजन मेडिकल स्टोर पर आए. जहां खोजबीन करने पर गोदाम के पास मनोज का शव मिला. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर ऐंगल को खंगालते हुए जांच में जुट गई. झुंझुनू से एसएफएल और एमओबी की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए. पुलिस को मृतक के शव के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई.

पढ़ेंः3 साल के बाद पत्नि जब घर आई तो आगबबूला हो गया पति, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

मृतक की कनपटी पर गोली लगी है. जिसमे उसकी मौत हो गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details