राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजगढ़ में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 8 लोग घायल - सूरजगढ़ की ताजा हिंदी खबरें

झुंझुनू के सूरजगढ़ में आपसी कहासुनी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है. बता दें कि दोनों पक्षों में फसल की सिंचाई के पानी को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था, जो शनिवार को खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.

Suratgarh bloody conflict on two sides, सूरतगढ़ दो पक्षों में खूनी संघर्ष
सूरतगढ़ दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Nov 14, 2020, 7:07 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). क्षेत्र में शनिवार को मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया.

सूरतगढ़ दो पक्षों में खूनी संघर्ष

बता दें कि दोबड़ा गांव में सुनील मेघवाल और कुलदीप मेघवाल के बीच सिंचाई के पानी को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को दोनों पक्षों की ओर से चल रहा विवाद बड़ा रूप लेकर खूनी संघर्ष में बदल गया. खेत में हुए झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात घुसे चलाए गए. इसके साथ ही झगड़े में धारधार हथियार के साथ खूनी संघर्ष छिड़ गया.

पढ़ें-राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को PM मोदी ने दिया डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, राज्यपाल ने जताया आभार

जिसमें एक ही परिवार के दो पक्षों की 3 महिलाओं सहित कुल 8 लोग घायल हो गए. जिनका उपचार सूरजगढ़ सीएचसी में चल रहा है. पुलिस सीएचसी में उपचाराधीन घायलों से पर्चा बयान लेकर मामले की कार्रवाई में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है की दोनों पक्षों में फसल की सिंचाई के पानी को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था, जो शनिवार को झगड़े और खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details