राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: शहर के कई इलाकों में मिले खून के छींटे, दहशत का माहौल - सीसीटीवी फुटेज की जांच

अगर सुबह उठते ही लोगों को खून के छींटे मिले, तो लोगों में दहशत होना आम बात है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां सड़कों, दरवाजों और गाड़ियों पर लोगों को खून के छींटे दिखाई दिए. ये घटना झुंझुनू जिले का है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा. फिलहाल, पुलिस की ओर से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है.

jhunjhnu news, झुंझुनू की खबर
शहर के कई इलाकों में मिले खून के छींटे

By

Published : Apr 21, 2020, 3:07 PM IST

झुंझुनू.लॉकडाउन के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. दरअसल, झुंझुनू के वार्ड नं. 45 के जैन दादावाड़ी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सड़क, दरवाजे और गाड़ियों पर खून के छींटे मिले, ये छींटे पुरोहितों की बगीची से लेकर चोमालो की कुटिया तक थे. ऐसे में पहले से ही कोरोना के भय में जी रहे लोगों में अब और भी दहशत फैल गई है.

शहर के कई इलाकों में मिले खून के छींटे

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा और मामले की जांच की. प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि क्षेत्र में किसी गाय चोट लगी थी, जिसके कई जगह जाने पर छींटे इधर-उधर फैले होंगे. वहीं, कई लोग इस बात से इंकार कर रहे है और उनका कहना है कि छींटे घरों के अंदर तक है, जो गाय के नहीं हो सकते है.

एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया मौके पर

वहीं, इस तरह की बात सामने आने के बाद एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने नमूने एकत्रित किए है और इसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है, जिससे यह सामने आ सके कि यह हरकत किसी ने जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए तो नहीं की है.

दो दिन पहले मिले सड़कों पर नोट

इसके दो दिन पहले भी झुंझुनू में 2 हजार से ज्यादा के अलग-अलग नोट बिखरे मिले थे और सूचना पर पुलिस ने उनको जप्त किया था. ऐसे में पुलिस और प्रशासन को प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि किसी ने माहौल खराब करने के हिसाब से भी यह कार्य किया हो. वहीं, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज आने के बाद साफ हो पाएगा कि आखिर सच्चाई क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details