सूरजगढ़ (झुंझुनू).वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान रक्त के अभाव में किसी जरूरतमंद को अपनी जान नहीं गंवानी पड़े, इसके लिए झुंझुनू के सूरजगढ़ क्षेत्र में संचालित हो रही सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति ने अनूठी पहल करते हुए रक्तदान शिविर लगाया. समिति द्वारा अनाज मंडी के श्याम गेस्ट हाउस में लगाए गए रक्तदान शिविर के दौरान जिले की तीन ब्लड बैंक की टीमों को तीन सौ से अधिक रक्त यूनिट दी गई.
बता दें कि जीवन ज्योति रक्षा समिति की ओर से कस्बे के अनाज मंडी के श्याम गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. समिति द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर के प्रति युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. रविवार सुबह शुरू हुआ शिविर शाम तक जारी रहा. शिविर के दौरान समिति के सदस्य लॉकडाउन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ सैनिटाइजर का भी लगातार छिड़काव करते रहे.