झुंझनू. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को झुंझुनू (Govind Singh Dotasra in Jhunjhunu) दौरे पर थे. इस दौरान रीट परीक्षा में धांधली में सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित अग्रसेन सर्किल पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयसिंह माठ की अगुवाई में प्रदर्शन किया. भाजयुमो कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को काले झंडे दिखाकर विरोध जताने लगे. इस पर पुलिस और डोटासरा के सामने ही कांग्रेसी भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजने लगे.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का काफिला झुंझुनू के अग्रसेन सर्किल से मंड्रेला बाइपास की तरफ मुड़ा तभी आसपास की दुकानों पर बैठे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ की गाड़ी को घेर लिया. भाजयुमो कार्यकर्ता गाड़ी के आगे ही काले झंडे लहराकर नारेबाजी करने लगे. इसी दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के काफिले के साथ चल रहे कांग्रेस पदाधिकारियों ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाठियों एवं लोहे की पाइपों से हमला कर दिया, जबकि पुलिस मूक दर्शक बनी रही.
डोटासरा के सामने भाजयुमो पर लाठीचार्च पढ़ें.Minister Khachariyawas Uncut: राजनीतिक नियुक्तियों पर नसीहत, स्मार्ट फोन वापसी 'खेल' और यूक्रेन समस्या पर गहलोत के मंत्री का बेबाक बयान
कांग्रेस पदाधिकारियों के हमले के कारण भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनुज लाम्बा, कार्यालय मंत्री राजू मराठा, जिला कार्यसमिति सदस्य हिमांशु बुडानिया, विजेन्द्र गोदारा चारावास सहित कई कार्यकर्ताओं के चोटें भी आईं. कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में भी लिया गया है.
अलवर में भी डोटासरा का विरोध...
अलवर में होने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार रात को अलवर पहुंचे. अलवर में जगह-जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष को काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे थे. इसको देखते हुए पुलिस ने गोविंद सिंह डोटासरा का कई बार रूट बदला. रात्रि विश्राम अलवर के सर्किट हाउस में करेंगे. गुरुवार को कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.