राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान : कांग्रेस के इस गढ़ में भाजपा का परचम...35 में से 20 सीटों पर जमाया कब्जा

कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले झुंझुनू में इस बार भाजपा ने सेंध लगा दी है. भाजपा 35 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. ऐसे में आजादी के बाद पहली बार झुंझुनू में भाजपा का जिला प्रमुख बनने जा रहा है.

jhunjhunu zila parishad,  jhunjhunu news
झुंझुनू जिला परिषद चुनाव परिणाम

By

Published : Dec 8, 2020, 9:37 PM IST

झुंझुनू.आजादी के बाद से कांग्रेस का गढ़ रहा झुंझुनू जिला परिषद इस बार ढह गया है. पहली बार भारतीय जनता पार्टी अपना जिला प्रमुख बनाने जा रही है. जिला परिषद की कुल 35 सीटों में से भाजपा ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की है. सांसद नरेंद्र खीचड़ की पुत्रवधू भी चुनाव जीत गई हैं और ऐसे में वो जिला प्रमुख की बड़ी दावेदार भी बन कर उभरी हैं.

झुंझुनू जिला परिषद चुनाव परिणाम

कांग्रेस को केवल 13 सीटों से संतोष करना पड़ा...

चुनाव परिणामों में कांग्रेस के खाते में 35 में से केवल 13 सीटें ही गई हैं. ऐसे में पार्टी लगभग जिला प्रमुख बनाने की दौड़ से बाहर हो गई है. हालांकि यह भी तय है कि अभी भाजपा को वॉकओवर नहीं दिया जाएगा और निश्चित ही पार्टी की ओर से जिला प्रमुख के लिए प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा, लेकिन इस बार सीट बल के हिसाब से कांग्रेस का पलड़ा काफी कमजोर है.

पढे़ं:बड़ी खबर : सीकर में विजयी जुलूस के दौरान भाजपा-कांग्रेस समर्थक भिड़े, एक की मौत...पुलिस बल तैनात

2 सीटें गई निर्दलीय के खाते में...

35 में से 2 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई हैं. हालांकि भाजपा अपने दम पर यहां पर जिला प्रमुख बनाने की स्थिति में है, लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा का प्रयास रहेगा कि वो निर्दलीय उम्मीदवारों को भी अपने पाले में मिलाकर क्रॉस वोटिंग जैसी स्थिति होने पर भी आसानी से जिला प्रमुख का चुनाव जीत जाए. भाजपा जिला प्रमुख के चयन की तैयारियों में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details