झुंझुनू. भाजपा जिला उपाध्यक्ष इं. प्यारेलाल ढूकिया ने मंगलवार को मंडावा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के तहत कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में कोरोना एडवाइजरी की पूरी पालना करते हुए पुन: सेवा कार्यों में जुट जाएं.
पढ़ें:कोरोना रोकथाम को लेकर CM गहलोत ने किया जनप्रतिनिधियों से संवाद, पूनिया ने दिए सुझाव
इं. ढूकिया ने संवाद सेतु कार्यक्रम में कहा कि भाजपा राष्ट्रीय व राज्य नेतृत्व के निर्देशानुसार कोरोना कालखंड में सेवा कार्यों के लिए कोरोना प्रबंधन में सहयोग करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को एक सामाजिक संगठन के तौर पर सक्रियता के साथ कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के लिए हेल्प, मरीजों को अस्पतालों एवं दवाइयों के लिए मदद करना, बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए आमजन को जागरूक करें.
भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से की अपील
इं. ढूकिया ने भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जरूरतमंदों की मदद करें. कोरोना के इस विकराल स्वरूप में अब हमें पूरी सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है. इस वर्चुअल कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश धाभाई, केके जानू, रामस्वरूप चोपदार, सांसद प्रवक्ता संजय मील, मंडावा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, समेत अन्य मौजूल रहे.