झुंझुनू.कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन के तहत प्रांतीय आह्वान पर भाजपा पदाधिकारियों ने लगातार तीसरे दिन भी ज्ञापन दिया है. पहले बिजली विभाग के अधिकारियों को इसके बाद उपखंड मजिस्ट्रेट को और अब जिला मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए हैं. राज्य की कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
प्रदेश सरकार के विरोध में भाजपा ने लगातार तीसरे दिन सौंपा ज्ञापन इसमें जिलाध्यक्ष पवन मावंडीया, सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशंभर पुनिया, महामंत्री सरजीत चौधरी, उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया और अन्य पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन दिया, जिसमें राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था, दलितों और महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार को रोकने की मांग की गई है.
कांग्रेस मुकर गई है वादों से
जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि किसानों का 10 दिन में कर्ज माफ करने की बात करने वाली सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने वादे से मुकर गई है. किसानों की 10 लाख तक मिलने वाली व्यक्तिगत बीमा बंद हो गई. प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि कोरोना काल में वीसीआर, बढ़ी बिजली के बिल से जनता परेशान है. खाद बीज की कीमतों में बढ़ोतरी तथा टिड्डियों के हमले से फसल नुकसान से किसान संकट में है.
यह भी पढ़ें-बूंदीः पिकनिक मनाने आए अज्ञात युवकों ने एक चरवाहे की पीट-पीटकर की हत्या, मामला दर्ज
विशेष गिरदावरी की भी मांग
विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को 10 हजार प्रति हेक्टेयर तक का मुआवजा दिया जाना चाहिए. पेट्रोल डीजल पर टैक्स बढ़ाकर राज्य सरकार जनता की परेशानी बढ़ा रही है. इस वर्ष जुलाई में कुल 1 लाख 7 हजार 32 गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें से 40 हजार मुकदमों में ही चालान हुआ है. 60 हजार अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है.