झुंझुनू. राज्य सरकार की ओर से महापौर एवं पार्षदों के अवैधानिक तरीके से किए गए निलंबन को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में राजस्थान राज्य कि कांग्रेस सरकार द्वारा कानून का दुरुपयोग कर जयपुर नगर निगम ग्रेटर (jaipur mayor suspension case) की निर्वाचित बीजेपी की महापौर सौम्या गुर्जर (mayor saumya gurjar suspension) व निर्वाचित भाजपा पार्षद अजय सिंह चौहान, शंकर शर्मा तथा पारस जैन को अवैधानिक रूप से निलंबन की कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया.
महापौर के निर्वाचन के साथ ही हो रहे थे बोर्ड को अस्थिर करने के प्रयास
कमल कांत शर्मा ने बताया कि जयपुर महानगर में नगर पालिका अधिनियम 2009 के अंतर्गत अक्टूबर 2020 में जयपुर नगर निगम ग्रेटर महानगर के पार्षद गणों का चुनाव संपन्न हुआ था, जिसमें भाजपा की सौम्या गुर्जर को महापौर चुना गया था. जयपुर नगर निगम ग्रेटर में बीजेपी की महापौर और बोर्ड बनने के बाद से ही राज्य की कांग्रेस सरकार में नगर निगम जयपुर ग्रेटर की महापौर और बोर्ड के कार्यों में बाधा पहुंचाना प्रारंभ कर दिया था.
पढ़ें-राजाराम गुर्जर Viral Video मामले को भाजपा ने बताया षड्यंत्र, बीवीजी कंपनी ने भी किया खंडन