राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का झुंझुनू से भी रहा है संबंध - सतीश पूनिया

सामान्य कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष तक पहुंचने में सतीश पूनिया ने लंबा सफर तय किया है. इसमें झुंझुनू के लोग भी उस सफर में हमराही रहे हैं. सतीश पूनिया का झुंझुनू से खासा जुड़ाव रहा है.

bjp president president puniya , झुंझुनू, नरेंद्र खीचड़,

By

Published : Sep 14, 2019, 8:50 PM IST

झुंझुनू. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का झुंझुनू से खासा जुड़ाव रहा है. वैसे तो पूनिया मूल रूप से निकटवर्ती चूरू जिले के ही रहने वाले हैं. लेकिन इसके अलावा वे भी कई बार कई कार्यक्रमों में चुनाव में यहां के प्रभारी रहे चुके हैं.

वर्तमान सांसद नरेंद्र खीचड़ को पहली राजनीतिक सफलता तब ही मिली थी जब वे 2004 में अलसीसर पंचायत समिति के प्रधान बने थे. उस समय सतीश पूनिया पंचायत चुनाव में झुंझुनू जिले के प्रभारी थे इसके अलावा भी वे समय-समय पर सदस्यता अभियान व चुनाव के लिए झुंझुनू आते रहे हैं.

सतीश पूनिया का झुंझुनू से भी रहा है संबंध

पढ़ें:पितृपक्ष के दूसरे दिन कुंड में स्नान जरूरी, 5 वेदियों पर इन विधियों से होता है पिंडदान

वहीं उनके साथ लंबे समय से संघ में काम करने वाले विशंभर पूनिया बताते हैं कि हमने कई कार्यक्रम एक साथ किए हैं. सतीश पूनिया ने भी सामान्य कार्यकर्ता से शुरुआत कर यहां तक पहुंचे हैं. इसलिए पूरी पार्टी और झुंझुनू के कार्यकर्ताओं का इस बारे में अपार खुशी है.

गौरतलब है कि सतीश पूनिया उस समय से भाजपा व संघ से जुड़े हैं जिस समय शेखावाटी पूरी तरह से कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी और बीजेपी से यहां के बाहुल्य जाति जाट का जुड़ाव लगभग ना के बराबर था. उस समय सतीश पूनिया ने यहां से जिन लोगों को और पार्टी से अपने निजी संपर्कों से जोड़ा वह लोग आज भी उस बात को याद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details