सूरजगढ़ (झुंझुनू). जयपुर ग्रेटर मेयर-पार्षद निलंबन मामले (Jaipur Greater Mayor-Councillor Suspension) में भाजपा कांग्रेस पर हमलावर दिखाई दे रही है. झुंझुनू के सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय में बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सौम्या गुर्जर के निलंबन के मामले को लेकर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि प्रदेश सकार ने ऐसा कर लोकतंत्र की हत्या की है.
विधायक सुभाष पूनिया के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर प्रदेश सरकार का विरोध जताया. विधायक सुभाष पूनिया ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत सरकार (Gehlot government) कानून का दुरुपयोग कर निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को निलंबित कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. प्रदेश में अराजकता का माहौल व्यापत है. कोविड महामारी के दौर में जनता को राहत देने की बजाय सरकार और उसके मंत्री आपसी झगड़ों में मशगूल है.