राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर ग्रेटर मेयर-पार्षद निलंबन मामले में सूरजगढ़ में BJP का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - Jhunjhunu news

जयपुर ग्रेटर मेयर-पार्षद निलंबन को लेकर सूरजगढ़ में बीजेपी ने प्रदर्शन किया. सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

Jaipur Greater Mayor-Councillor Suspension, Surajgarh news
ग्रेटर मेयर-पार्षद निलंबन को लेकर सूरजगढ़ में प्रदर्शन

By

Published : Jun 11, 2021, 5:45 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जयपुर ग्रेटर मेयर-पार्षद निलंबन मामले (Jaipur Greater Mayor-Councillor Suspension) में भाजपा कांग्रेस पर हमलावर दिखाई दे रही है. झुंझुनू के सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय में बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सौम्या गुर्जर के निलंबन के मामले को लेकर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि प्रदेश सकार ने ऐसा कर लोकतंत्र की हत्या की है.

ग्रेटर मेयर-पार्षद निलंबन को लेकर सूरजगढ़ में प्रदर्शन

विधायक सुभाष पूनिया के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर प्रदेश सरकार का विरोध जताया. विधायक सुभाष पूनिया ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत सरकार (Gehlot government) कानून का दुरुपयोग कर निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को निलंबित कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. प्रदेश में अराजकता का माहौल व्यापत है. कोविड महामारी के दौर में जनता को राहत देने की बजाय सरकार और उसके मंत्री आपसी झगड़ों में मशगूल है.

यह भी पढ़ें.जयपुर ग्रेटर मेयर-पार्षद निलंबन के विरोध में अजमेर में बीजेपी ने किया प्रदर्शन

सूरजगढ़ विधायक ने इस दौरान कांग्रेस की राज्य सरकार कानून का दुरुपयोग कर जनता के निर्वाचित महापौर सौम्या गुर्जर, पार्षद अजय सिंह चौहान, शंकर शर्मा और पारस जैन के निलंबित कर दिया. विधायक ने इस कार्रवाई अवैधानिक बताया. इसके विरोध में बीजेपी ने सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details