झुंझुनू. देश में सरकार की तरफ से पूर्व सैनिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान के झुंझुनू में भी बीजेपी द्वारा सैनिक सम्मान समारोह किया जा रहा है. झुंझुनू के जिला अध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ता पवन मांड्या ने बताया कि सरकार ने पूरे देश में और हर राज्य के जिला हेड क्वार्टर पर सैनिकों का सम्मान करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
यह सम्मान समारोह व्यापक और विशाल स्तर पर किया जाने वाला था, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अभी यह निम्न स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन फिर भी इस समारोह में पूर्व सैनिक के सम्मान में करीब सवा सौ पूर्व सैनिक और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया है. बता दें कि झुंझुनू शहीदों और सैनिकों से जुड़े मामलों में अग्रसर रहा है.