राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का लगाया आरोप - Subhash Poonia accused Congress

केंद्र सरकार की ओर से लाई गई कृषि विधेयकों का कांग्रेस विरोध कर रही है. वहीं अब प्रदेश में भाजपा के विधायक इन बिलों के समर्थन में आ गए हैं. झुंझुनू के सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने कृषि विधेयकों को किसानों के लिए फायदेमंद बताया. साथ ही कांग्रेस पर किसानों को बरलाने का आरोप लगाया है.

jhunjhunu news, राजस्थान न्यूज, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया
कृषि विधेयकों के समर्थन में आए विधायक सुभाष पूनिया

By

Published : Sep 23, 2020, 9:39 PM IST

झुंझुनू. शेखावाटी का क्षेत्र भी कृषि बाहुल्य है और निश्चित ही कृषि विधेयकों का यहां भी एक बड़ा असर आएगा. वहीं शेखावाटी कांग्रेस का गढ़ रहा है और पूरे देश की तरह यहां भी कांग्रेस के नेता लगातार कृषि विधायकों का विरोध कर रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर भाजपा नेता इसके समर्थन में उतर गए हैं. कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर चल रहे विरोध और प्रदर्शनों के बीच भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया और इन विधेयकों को किसानों के लिए फायदेमंद बताया.

कृषि विधेयकों के समर्थन में आए विधायक सुभाष पूनिया

सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि, विधेयक आने के बाद भी मंडियों को समाप्त नहीं किया गया है और न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद बंद की जाएगी. उन्होंने कहा कि, इस विधेयक के आने से मंडियों के अतिरिक्त व्यापार क्षेत्र में फार्म गेट, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस, प्रसंस्करण यूनिटों पर भी व्यापार की स्वतंत्रता होगी. इस विधेयक का उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की है. इस विधेयक के बाद किसानों की भूमि के स्वामित्व को भी संरक्षण किया गया है.

ये पढ़ें:केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ केंद्रीय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विधेयक का कार्य ऐतिहासिक

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया ने कहा कि, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने, किसानों की आय बढ़ाने और उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि विधेयक लाने का ऐतिहासिक कार्य किया है. यह किसानों के लिए आने वाले समय में वरदान साबित होगा. लेकिन कांग्रेस किसानों को बरगला रही है. इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रपति परिषद सदस्य विशंभर पूनिया, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, जिला मंत्री संजय मोरवाल, शहर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details