झुंझुनू. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जाकिर झुंझुनूवाला की ओर से सीएए और एनआरसी का विरोध किया गया है. इसके 12 घंटे बाद ही पार्टी की ओर से उन्हें पद मुक्त कर दिया गया, हालांकि इसके बाद भी उन्होंने सीएए और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ विरोध में आंदोलन करने की बात कही है.
उन्होंने जनहित एकता समिति झुंझुनू के बैनर तले प्रेस वार्ता बुलाई और कहा कि वे धर्मनिरपेक्ष पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में लंबे समय तक अल्पसंख्यको को पार्टी से जोड़ने का काम करते रहे हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि "खामोश थे जुल्म पर तो अच्छे थे, हमने हक की बात क्या कही गुनाहगार हो गए".