राजस्थान

rajasthan

CAA और NRC का विरोध करना पड़ा भारी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हुए निष्कासित

By

Published : Jan 24, 2020, 3:13 PM IST

केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए सीएए और एनआरसी के खिलाफ बोलने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जाकिर झुंझुनूवाला को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

jhunjhunu news, caa and nrc, BJP Minority Front
सीएए और एनआरसी का विरोध पड़ा भारी

झुंझुनू. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जाकिर झुंझुनूवाला की ओर से सीएए और एनआरसी का विरोध किया गया है. इसके 12 घंटे बाद ही पार्टी की ओर से उन्हें पद मुक्त कर दिया गया, हालांकि इसके बाद भी उन्होंने सीएए और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ विरोध में आंदोलन करने की बात कही है.

सीएए और एनआरसी का विरोध पड़ा भारी

उन्होंने जनहित एकता समिति झुंझुनू के बैनर तले प्रेस वार्ता बुलाई और कहा कि वे धर्मनिरपेक्ष पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में लंबे समय तक अल्पसंख्यको को पार्टी से जोड़ने का काम करते रहे हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि "खामोश थे जुल्म पर तो अच्छे थे, हमने हक की बात क्या कही गुनाहगार हो गए".

पढ़ेंःJLF 2020 : एनआरसी और सीएए का रिश्ता खतरनाक- नंदिता दास

सांसद नरेंद्र खीचड़ के नजदीकी रहे हैं जाकिर...

जाकिर झुंझुनूवाला सांसद नरेंद्र खीचड़ के बेहद नजदीकी रहे हैं. जाकिर ने बताया कि उन्होंने भाजपा के बैनर तले राष्ट्रीय प्रदेश नेताओं की मौजूदगी में मुस्लिम हाजियों का स्वागत के कई कार्यक्रम कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details