राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jan Aakrosh Rally : अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए कांग्रेस ने कई थोथी घोषणाएं की हैं - राजेश दहिया - Rajasthan Hindi news

भाजपा की जन आक्रोश रैली को लेकर झुंझुनू में रविवार को बैठक का (BJP Meeting for Jan Aakrosh Rally) आयोजन किया गया. इसमें जिला महामंत्री ने कहा कि सीएम अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए घोषणाएं कर रहे हैं.

BJP Meeting in Jhunjhunu
जन आक्रोश रैली के लिए बैठक

By

Published : Mar 19, 2023, 4:47 PM IST

झुंझुनू. जिला मुख्यालय पर 3 अप्रैल को होने वाली भाजपा की जन आक्रोश रैली की तैयारियों को लेकर खेतड़ी नगर की गुर्जर धर्मशाला में रविवार को बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया रहे और अध्यक्षता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने की.

भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में हर तरफ अराजकता बढ़ी है. रीट के पेपर लीक हुए, दलितों पर अत्याचार हुआ, कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है, प्रदेश के किसान परेशान हैं. अब अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन यह लागू ही नहीं हो पाएंगी. जब तक यह घोषणाएं धरातल पर आएंगी तब तक इनकी सरकार भी नहीं रहेगी. इसलिए कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर जनता में आक्रोश है. इसके लिए 3 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश रैली के माध्यम से विरोध व्यक्त किया जाएगा. इस रैली में प्रदेश के बड़े नेता भी आएंगे.

पढ़ें. भाजपा की जन आक्रोश रैली में पहुंचे थे सांसद मीणा, सामने ही भाजपा विधायक से धक्का-मुक्की

इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी के भाजपा कार्यकर्ता हमेशा ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं. जयपुर में भी खेतड़ी के कार्यकर्ता ही अधिक थे. इसी प्रकार झुंझुनू आक्रोश रैली में भी खेतड़ी से अधिक कार्यकर्ता स्वेच्छा से पहुंचेंगे. इसके लिए सभी मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. कार्यक्रम का संचालन शेर सिंह निर्वाण ने किया. इस मौके पर गजानंद कुमावत, प्रभु राजोता, विजेंद्र सैनी, महिपाल दोराता, सहित कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मंडल अध्यक्षों का भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details