झुंझुनू. जिला मुख्यालय पर 3 अप्रैल को होने वाली भाजपा की जन आक्रोश रैली की तैयारियों को लेकर खेतड़ी नगर की गुर्जर धर्मशाला में रविवार को बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया रहे और अध्यक्षता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने की.
भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में हर तरफ अराजकता बढ़ी है. रीट के पेपर लीक हुए, दलितों पर अत्याचार हुआ, कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है, प्रदेश के किसान परेशान हैं. अब अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन यह लागू ही नहीं हो पाएंगी. जब तक यह घोषणाएं धरातल पर आएंगी तब तक इनकी सरकार भी नहीं रहेगी. इसलिए कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर जनता में आक्रोश है. इसके लिए 3 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश रैली के माध्यम से विरोध व्यक्त किया जाएगा. इस रैली में प्रदेश के बड़े नेता भी आएंगे.