झुंझुनू. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के हालात यह है कि उसको कई वार्डों में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे है. खुद पार्टी के झुंझुनू नगर निकाय प्रभारी और शाहपुरा के पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा ने भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि कुछ वार्डों में पार्टी किसी को भी चुनाव नहीं लड़ापाए. उन्होंने कहा कि यह तो नेशनल लेवल पर एस्टेब्लिश है कि एक समुदाय विशेष हम से खासी दूरी रखता है. और इसलिए यहां भी इस तरह की परेशानी है हालांकि अब लोग जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
झुंझुनू: भाजपा को नहीं मिल रहे मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में प्रत्याशी
झुंझुनू में ग्रामीण क्षेत्रों की बजाए शहरी क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी का प्रभुत्व माना जाता है. लेकिन मुस्लिम समुदाय के प्रभुत्व वाले वार्डों में पार्टी को जरूर परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ इसी तरह की परेशानी झुंझुनू और बिसाऊ में पार्टी को सहन करनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें- अलवर लिचिंग मामलाः राजस्थान हाईकोर्ट ने पहलू खान और उनके बेटों पर दर्ज FIR रद्द करने के दिए आदेश
- मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है झुंझुनू
दरअसल झुंझुनू नगर परिषद के बड़ी संख्या में वार्ड मुस्लिम बाहुल्य हैं और इसलिए वहां पर भाजपा की टिकट लेना पसंद नहीं करते हैं. यही कारण है कि यहां पर हर बार कुछ वार्ड में भाजपा के टिकट के बिना ही मुकाबला कांग्रेस और निर्दलीय में होता है. माना जाता है कि 60 में 25 वार्ड ऐसे हैं जहां पर मुस्लिम समुदाय के लोग सीधे-सीधे हार-जीत को तय करने की स्थिति में है. वहीं कुछ वार्ड तो ऐसे हैं कि जहां पर 90% वोटर मुस्लिम है. और इसलिए वहीं पर भाजपा को परेशानी होती हैं.