झुंझुनू. भारतीय जनता पार्टी के झुंझुनू इकाई ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया है. इसमें 7 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 5 मंत्री बनाए हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुशीला सीगड़ा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल ढूकिया को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-डूंगरपुर में पकड़ी गई 50 लाख की अवैध शराब, 3 तस्कर भी गिरफ्तार
कार्यकारिणी में 3 महिलाओं को भी शामिल किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार कार्यकारिणी का गठन किया गया है. कार्यकारिणी में सुशीला सीगड़ा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वह लंबे समय से झुंझुनू की प्रधान रही है. साथ ही मंडावा से विधायक का उपचुनाव भी लड़ चुकी है. अब उसे संगठन में जिम्मेदारी भी दी गई है. झुंझुनू से विधायक का चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र भांबू को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्यारेलाल ढूकिया को भी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. ढूकिया और सीगड़ा ने एक साथ ही भाजपा की सदस्यता ली थी.