राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में भाजपा कार्यकारिणी का किया गठन, इन्हें मिली ये जिम्मेदारी - झुंझुनू में भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के झुंझुनू इकाई ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया है. इसमें 7 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 5 मंत्री बनाए गए हैं. इसमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुशीला सीगड़ा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई हैं. कार्यकारिणी में 3 महिलाओं को भी शामिल किया गया हैं.

Jhunjhunu news, Jhunjhunu bjp news, BJP executive
झुंझुनू में भाजपा ने अपनी कार्यकारिणी का किया गठन

By

Published : Jul 11, 2020, 6:04 PM IST

झुंझुनू. भारतीय जनता पार्टी के झुंझुनू इकाई ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया है. इसमें 7 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 5 मंत्री बनाए हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुशीला सीगड़ा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल ढूकिया को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर में पकड़ी गई 50 लाख की अवैध शराब, 3 तस्कर भी गिरफ्तार

कार्यकारिणी में 3 महिलाओं को भी शामिल किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार कार्यकारिणी का गठन किया गया है. कार्यकारिणी में सुशीला सीगड़ा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वह लंबे समय से झुंझुनू की प्रधान रही है. साथ ही मंडावा से विधायक का उपचुनाव भी लड़ चुकी है. अब उसे संगठन में जिम्मेदारी भी दी गई है. झुंझुनू से विधायक का चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र भांबू को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्यारेलाल ढूकिया को भी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. ढूकिया और सीगड़ा ने एक साथ ही भाजपा की सदस्यता ली थी.

यह भी पढ़ें-सीआईएससीई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

इनको भी मिली जिम्मेदारी

भाजपा ने मदन लाल सैनी, रतन सिंह पंवार, राकेश शर्मा और सुनील लांबा को भी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. सुरजीत चौधरी, योगेंद्र मिश्रा और सुरेंद्र मेघवाल को जिला महामंत्री बनाया गया है. इनके अलावा नीता यादव, सुनीता स्वामी, संजय मोरवाल, महावीर ढाका और विशाल कुमार को मंत्री बनाया गया है. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही एक बार और कार्यकारिणी का विस्तार किया जा सकता है. अगले विस्तार में उदयपुरवाटी क्षेत्र को तवज्जों दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details