झुंझुनू. नेहरू बाजार में जुआ खेलते हुए पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पार्षद बुधराम सैनी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मुचलके पर छूटते ही नगर परिषद की बोर्ड बैठक में मुखर होकर विरोध करने वाले बुधराम सैनी ने सारे घटनाक्रम को राजनीतिक षड्यंत्र से प्रेरित बताया.
बुधराम चूरू से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. बुधराम को भारतीय जनता पार्टी ने नगर परिषद झुंझुनूं के हाल ही में हुए चुनाव में उपसभापति का दावेदार बनाया था, जिसमें वह कांग्रेस के राकेश झाझड़िया से हार गए थे. पुलिस ने बताया कि बुधराम के अलावा सुरेश, विकास, सुरेंद्र, सूर्यकांत, सुनील को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के बारे में प्रेस नोट तो जारी किया, लेकिन आरोपों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
भाजपा के कार्यालय प्रभारी और भाजपा के वरिष्ठ पार्षद बुधराम सैनी ने कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या के षड्यंत्र के तहत मुझे झूठे आरोप में फंसाया गया. उन्होंने कहा कि वे अपने मित्रों के साथ दुकान पर बैठे हुए थे. अचानक पुलिस आई और उनको गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले गई. उनकी जेब में रखे 23500 रुपये पुलिस ने निकाल लिए.