झुंझुनू.भारतीय जनता पार्टी मंडावा मंडल की ओर से जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. झ्स मौके पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के साथ विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि एकात्मक, मानववाद के विचारों के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय केवल एक नाम ही नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे. उनके विचार वर्तमान समय में भी प्रासंगिक हैं.
उन्होंने कहा कि पं. उपाध्याय के प्रेरणा अनुरूप केंद्र सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास को ध्यान में रखकर कार्य रही है. इस मौके पर ढूकिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पं. उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करें. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष केके जानू ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय राजनेता मात्र नहीं थे, वह उच्च कोटि के चिंतक, विचारक और लेखक भी थे. इस रूप में उन्होंने श्रेष्ठ शक्तिशाली और संतुलित रूप में विकसित राष्ट्र की कल्पना की थी. उन्होंने निजी हित और सुख सुविधाओं का त्याग कर दिया था.