राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बगड़ नगर पालिका चुनाव: 20 वार्डों में भाजपा ने 14 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित - झुंझुनू निकाय चुनाव

झुंझुनू की बगड़ नगरपालिका में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों के सिंबल की सूची जारी कर दी है. चुनाव प्रभारी डॉ. कमल सिखवाल व भाजपा से विधायक प्रत्याशी रहे जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू ने निर्वाचन अधिकारी एसडीएम शैलेश खैरवा को प्रत्याशियों की सूची जमा करवाई.

BJP released list of candidates, Bagad Municipality elections
20 वार्डों में भाजपा ने 14 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

By

Published : Jan 16, 2021, 7:50 PM IST

झुंझुनू. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देशानुसार निकाय चुनावों को लेकर बगड़ नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के सिंबल की सूची जारी की गई है. चुनाव प्रभारी डॉ. कमल सिखवाल व भाजपा से विधायक प्रत्याशी रहे जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू ने निर्वाचन अधिकारी एसडीएम शैलेश खैरवा को जमा करवाए.

इनको मिला कमल का निशान

वार्ड नंबर 2 से एससी महिला वर्ग से सुमन निर्मल, वार्ड 3 से अजय कुमार चाहर, वार्ड 4 से विक्रम सिंह शेखावत, 5 से राजेंद्र शर्मा, 6 से सुमन सैनी, 7 से मुन्नालाल कुमावत, 8 से मोहम्मद सलीम, 9 से कुलदीप सिंह शेखावत, वार्ड नंबर 14 से सुशीला कुमावत, 15 से हरिकिशन जांगिड़, 17 से गोविंद सिंह राठौड़, 18 से जितेंद्र कुमावत, 19 से बाबूलाल सैनी व वार्ड नंबर 20 से मातादीन भाटिया को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है.

प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जारी इस सूची में वार्ड नंबर, 1, 10, 11, 12, 13 व 16 के लिए प्रत्याशियों की नाम को विचाराधीन रखा गया है. इन वार्डों में भी शीघ्र भाजपा प्रत्याशी के नाम घोषित होने की संभावना है.

पढ़ें-देश के वैज्ञानिकों ने एक साल में दो-दो स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन बना कर साबित कर दिया कि हम किसी से पीछे नहीं हैं: पूनिया

इस मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने भाजपा से टिकट पाने वाले समस्त प्रत्याशियों को जीत के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी और परस्पर सहयोग करते हुए चुनाव लड़ने का आग्रह किया. इस मौके पर जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व नगर पालिका बगड़ के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र शर्मा, पूर्व चैयरमैन विक्रम सिंह शेखावत एवं बगड़ नगर मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़ उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details