राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उप जिला प्रमुख बनाने में भी भाजपा सफल, 7 मतों से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को दी मात - उप जिला प्रमुख के चुनाव

झुंझुनू में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उप जिला प्रमुख बनाने में सफलता हासिल की है. इसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से सत्यवीर सिंह गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया था तो दूसरी ओर कांग्रेस ने निर्दलीय अमर सिंह को मैदान में उतारा था. ऐसे में कुल 35 मतों में से जहां भाजपा के सत्यवीर सिंह को 21 मत मिले तो कांग्रेस को 14 मत मिले.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,jhunjhunu latest hindi news
झुंझुनू में उप जिला प्रमुख बनाने में भी भाजपा हुई सफल

By

Published : Dec 11, 2020, 10:36 PM IST

झुंझुनू.जिलेमें पहली बार जिला प्रमुख बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी उप जिला प्रमुख बनाने में भी आसानी से सफल रही और उसने कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अमर सिंह को 7 मतों से मात दी. इसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से सत्यवीर सिंह गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया था तो दूसरी ओर कांग्रेस ने निर्दलीय अमर सिंह को मैदान में उतारा था.

ऐसे में कुल 35 मतों में से जहां भाजपा के सत्यवीर सिंह को 21 मत मिले तो कांग्रेस को 14 मत मिले. जिला प्रमुख से 5 मत कम मिले1 दिन पहले हुए जिला प्रमुख के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 35 में से 26 मत मिले थे और पार्टी कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशियों से भी अपने पक्ष में क्रॉस वोटिंग कराने में सफल रही थी. वहीं उप जिला प्रमुख में पार्टी के जीते हुए 20 व एक अन्य निर्दलीय का मग लेकर कुल 21 वोट हासिल किए. यानी जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस के पांच सदस्यों ने भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी.

झुंझुनू में उप जिला प्रमुख बनाने में भी भाजपा हुई सफल

पढ़ें-झुंझुनू में भाजपा की हर्षिनी कुलहरी बनीं जिला प्रमुख, कांग्रेस के भी चार सदस्यों ने की क्रॉस वोटिंग

बाड़ेबंदी में ही लाया गया भाजपा सदस्यों को

वहीं उप जिला प्रमुख के लिए भी भाजपा किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती थी और इसलिए पहले की तरह बाड़ेबंदी जारी रखी और इसके बाद बाड़ेबंदी से ही सीधे मतदान स्थल पर सभी सदस्यों को लाया गया. इससे पहले जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी खुद उप जिला प्रमुख की प्रस्तावक बनी और उन्हें नामांकन करवाने के लिए अपने साथ लेकर आई.

भाजपा पर भारी पड़ी कांग्रेस

झुंझुनू जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख में भले कांग्रेस पार्टी भाजपा से मात खा गई हो, लेकिन प्रधान और उप प्रधान में सत्तारूढ़ कांग्रेस दल भारतीय जनता पार्टी पर भारी पड़ा है. पार्टी की ओर से जाए एक दिन पहले कुल 11 पंचायत समितियों में 7 पर प्रधान बनाने में सफल रही तो आज उपप्रधान में भी 7 पंचायत समितियों पर कब्जा जमाया.

ये बने पंचायत समितियों के उप प्रधान

मंडावा से इंडियन नेशनल कांग्रेस की पतासी को 8 मत और भारतीय जनता पार्टी के संजीव कुमार को 7 मत मिले. नवलगढ़ से इंडियन नेशनल कांग्रेस की ललिता माहिच जोया को 16 और भारतीय जनता पार्टी के समुन्द्र लाल को 11 मत मिले.

झुंझुनू पंचायत समिति से इंडियन नेशनल कांग्रेस के सुल्तान सिंह जांगिड़ को 12 और भारतीय जनता पार्टी के दिनेश कुमार को 9 मत मिले. सूरजगढ़ पंचायत समिति से भारतीय जनता पार्टी के मुकेश सिंह को 10 और इंडियन नेशनल कांग्रेस की राजबाला को 4 मत मिले. खेतड़ी से इंडियन नेशनल कांग्रेस के मनोज को 17 मत और भारतीय जनता पार्टी के निरज कुमार को 12 मत मिले.

एक मत से भी हुई हार जीत

सिंघाना में भारतीय जनता पार्टी की सरला को 9 मत और इंडियन नेशनल कांग्रेस की संतोष को 8 मत मिले. अलसीसर में इंडियन नेशनल कांग्रेस की बिस्मिल्ला को 11 मत मिले व भारतीय जनता पार्टी की प्रीति को 7 मत मिले. उदयपुरवाटी में भारतीय जनता पार्टी के लोकश कंवर को 17 और इंडियन नेशनल कांग्रेस की सुनिता को 9 मत मिले. चिड़ावा से इंडियन नेशनल कांग्रेस के विपिन कुमार को 8 और निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार को 6 मत मिले. बुहाना से इंडिनयन नेशनल कांग्रेस की नीतू वर्मा को 9 व भारतीय जनता पार्टी के ईश्वर सिंह को 8 मत मिले. पिलानी निर्दलीय उम्मीदवार अंजु को 9 मत मिले व भारतीय जनता पार्टी की रचना को 5 मत मिले.

सूरजगढ़ पंचायत समिति में उप प्रधान चुनाव में भाजपा का दबदबा

झुंझुनू जिले कि सूरजगढ़ पंचायत समिति के उप प्रधान चुनावों में भाजपा ने अपना दबदबा कायम रखते प्रधान के बाद उप प्रधान पद पर भी अपना कब्ज़ा बरकरार रखा है. भाजपा के मुकेश सिंह सूरजगढ़ पंचायत समिति के उप प्रधान निर्वाचित हुए है. मुकेश सिंह कांग्रेस की ;राजबाला को छह वोटो से हराकर उप प्रधान निर्वाचित हुए है.

बता दें कि रिटर्निंग अधिकारी अभिलाषा सिंह की देखरेख में पंचायत समिति सभागार में उप प्रधान का चुनाव हुए. उप प्रधान के चुनाव में तीन उम्मीदवार मैदान में थे. भाजपा ने यहां मुकेश सिंह को उम्मीदवार बनाया था तो कांग्रेस ने राजबाला को मैदान में उतारा था. वहीं, पूर्व जिला परिषद् सदस्य रामौतार धोलिया की पत्नी भाजपा से निर्वाचित सदस्य शुशीला देवी ने यहां निर्दलीय के रूप में ताल ठोक दी थी.

पढ़ें-जिला प्रमुख के लिए नामांकन के समय भाजपा में हाईप्रोफाइल ड्रामा, प्रत्याशी ने फार्म भरा फिर वापस ले लिया नामांकन

मतदान के अंतिम परिणामों में भाजपा के मुकेश सिंह ने कांग्रेस की राजबाला को 6 वोट से हराकर उप प्रधान का ताज सर पर सजाया. मुकेश सिंह को 10 मत, राजबाला को 4 मत और निर्दलीय शुशीला को 3 मत प्राप्त हुए. रिटर्निग अधिकारी अभिलाषा सिंह ने निर्वाचित उप प्रधान मुकेश सिंह को पद गोपनियता की शपथ दिलाते हुए जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. प्रधान और उप प्रधान पद जीतने के बाद बीजेपी समर्थको में जोश व उत्साह नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details