राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: आवारा पशु की चपेट में आने से बाइक सवार युवक-युवती घायल - आवारा पशु दुर्घटना

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक जारी है. इन आवारा पशुओं की टक्कर से कई बार लोगों को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ती है. रविवार को सूरजगढ़ से आ रहे बाइक सवार युवक-युवती एक सांड़ की टक्कर से घायल हो गए.

Jhunjhunu stray animal news, झुंझुनू न्यूज

By

Published : Nov 17, 2019, 11:46 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु आमजन के लिए मौत का सामान बनते जा रहे हैं. लेकिन इनकी रोकथाम व अंकुश के लिए ना तो सरकार और ना ही उनके नुमाईंदों ने कोई ठोस कदम उठाए हैं. नतीजन इन्हीं आवारा पशुओं के कारण कई घरों के चिराग हादसों का शिकार होकर समय से पूर्व ही बुझ चुके हैं.

आवारा पशु की चपेट में आने से बाइक सवार युवक-युवती घायल

लेकिन प्रसाशन इन हादसों सबक लेता भी नजर नहीं आ रहा है. रविवार को बुहाना रोड पर एफसीआई गोदाम के पास एक आवारा सांड़ के सामने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें युवक युवती घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बुहाना इलाके के भालोठ गांव का अंकित कुमार व लोटिया की चंचल बाइक पर बैठकर लोटिया से सूरजगढ़ आ रहे थे. इसी दौरान बुहाना रोड पर एक आवारा पशु उनकी बाइक के सामने आ गया. बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और वे दोनों घायल हो गए.

पढ़ें- झुंझुनू में निकाय चुनाव के बाद प्रत्याशियों के मन टटोलने में जुटी भाजपा...

हादसे की सूचना मिलने पर जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और घायल हुए युवक-युवती को इलाज के लिए सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल (सीएचसी) में भर्ती करवाया. रविवार के हादसे ने एक बार फिर सूरजगढ़ के स्थानीय प्रसाशन की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details