सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु आमजन के लिए मौत का सामान बनते जा रहे हैं. लेकिन इनकी रोकथाम व अंकुश के लिए ना तो सरकार और ना ही उनके नुमाईंदों ने कोई ठोस कदम उठाए हैं. नतीजन इन्हीं आवारा पशुओं के कारण कई घरों के चिराग हादसों का शिकार होकर समय से पूर्व ही बुझ चुके हैं.
लेकिन प्रसाशन इन हादसों सबक लेता भी नजर नहीं आ रहा है. रविवार को बुहाना रोड पर एफसीआई गोदाम के पास एक आवारा सांड़ के सामने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें युवक युवती घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बुहाना इलाके के भालोठ गांव का अंकित कुमार व लोटिया की चंचल बाइक पर बैठकर लोटिया से सूरजगढ़ आ रहे थे. इसी दौरान बुहाना रोड पर एक आवारा पशु उनकी बाइक के सामने आ गया. बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और वे दोनों घायल हो गए.