खेतड़ी.सिंघाना थाना क्षेत्र के सिमनी के पास देर शाम को हुए दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार की जिंदा जलने से मौत हो गई. हादसा ट्रक व बाइक की भिड़ंत होने के बाद बिजली के खंभे से टकराने के बाद ट्रक में आग लगने की बात सामने आई है. घटना की सूचना पर सिंघाना बुहाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई.
डीएसपी गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि सिंघाना थाना क्षेत्र के सिमनी के पास बोरा वाला कुआं नाम की जगह है, जहां सिंघाना की ओर से एक ट्रक बुहाना की ओर जा रहा था. इसी दौरान पुहानियां की तरफ से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रोला चालक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरे बाइक सवार को रोंदते हुए बिजली के पोल को टक्कर मार दी. इस दौरान पोल में टक्कर लगने के बाद स्पार्किंग होने से ट्रक में आग लग गई. ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए दमकलों की सहायता ली गई.