झुंझुनू.भामाशाह योजना से जुड़े जिले के लगभग 50 प्राइवेट अस्पतालों के करीब 20 करोड़ रुपए अटक गए हैं. ऐसे में 1 दिसंबर से सभी अस्पतालों में योजना पर ब्रेक लग गए हैं. भामाशाह स्वास्थ्य योजना में जुड़े निजी अस्पतालों को इलाज के पैसे का बीमा कंपनी की ओर से भुगतान नहीं किए. इस वजह खफा जिले के प्राइवेट अस्पतालों में भामाशाह कार्ड धारकों का फ्री इलाज करना बंद कर दिया है.
बता दें कि राज्य सरकार की ओर से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीब परिवारों को निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की गई है. इसके तहत न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी निजी अस्पतालों के बिलों का भुगतान करती है. लेकिन पिछले माह से जिले के अस्पतालों को भुगतान नहीं मिला है.
ये पढ़ेंःभीलवाड़ा में एक्सप्लोजिव्स व्यवसायी के आवास और व्यवसाय पर वाणिज्य विभाग की रेड
बात-बात पर अटका रहे हैं बिल...
अस्पताल संचालकों का कहना है कि बीमा कंपनी की ओर से बात बात पर बिल अटका दिए जाते हैं. एक मरीज का इलाज करने के बाद उसके इलाज के बिल को देरी से अपलोड होना बताकर निरस्त कर दिया गया. प्राइवेट अस्पताल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने अलग-अलग नियम बनाकर झुंझुनू जिले के 50 अस्पतालों के भी 20 करोड रुपए के बिल अटके हैं.