राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: स्कूली बस का इंतजार कर रहे बच्चों पर मधुमक्खियों ने बोला हमला, 10 से अधिक घायल - Bee Attack News

झुंझुनू जिले के नांगल गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छुट्टी के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से 10 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

मधुमक्खी हमला न्यूज, Bee Attack News

By

Published : Sep 16, 2019, 5:19 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू).जिले के उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती नांगल गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छुट्टी के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. बता दें कि मधुमक्खियों के हमले से 10 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं आनन-फानन में बच्चों को उपचार के लिए उदयपुरवाटी चिराणा सीएससी में भर्ती करवाया गया, जहां बच्चों को उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई.

स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने किया हमला

जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नांगल में मधुमक्खियों ने अचानक बच्चों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले में 10 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि बच्चे छुट्टी के दौरान सड़क पर स्कूल के बाहर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, जहां मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. वहीं बच्चों ने आरोप लगाया कि पास में ही शिक्षक खड़े थे लेकिन उन पर मधुमक्खियों ने हमला किया तो इस दौरान शिक्षक वहां से चले गए.

पढ़ें- भरतपुरः युवक को जेब कतरों का विरोध करना पड़ा भारी...जमकर की पिटाई

बच्चों ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले के बाद वह सड़क पर गिर गए. इस दौरान स्थानीय लोग और सीकर की तरफ से जा रहे लोगों ने अपना वाहन रोक कर बच्चों की हालत देखी तो बच्चों को उठाकर उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई. वहीं आसपास में मधुमक्खियों के हमले की सूचना पर अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं इसकी सूचना पर अभिभावक उदयपुरवाटी सीएससी में पहुंचे जिसके बाद अस्पताल में भीड़ जमा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details