झुंझुनू. राजकीय अस्पताल में जून माह से बंद पड़ी करीब 40 प्रकार की जांच सुविधाएं बीडीके अस्पताल में जांच करने वाली एजेंसी से एमओयू होने के बाद भी शुरू नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार का कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर से अनुबंध हुआ है. पूर्व में इसी सेंटर से सरकार का अनुबंध था. अनुबंध समाप्त होने के बाद जांच होना बंद हो गई.
इधर, बीडीके अस्पताल में जांच एजेंसी ने 2 साल का बिजली और पानी का बिल जमा नहीं करवाया था. जिस पर अस्पताल प्रशासन ने 2 साल का बकाया जमा करवाने की बात कही है. वहीं, अधिकारियों के अनुसार जांच के लिए सामान और कर्मचारी आ चुके हैं. लेकिन, अभी तक बकाया रुपए जमा नहीं करवाया गया हैं. जिसके चलते नि:शुल्क जांच की सुविधा अभी भी बंद पड़ी है. मजबूरन रोगियों को निजी लेबोरेटरी में जांच करवानी पड़ रही है. जिससे रोगियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.