खेतड़ी (झुंझुनू).जिले के खेतड़ी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव ने गुरुवार को सीमावर्ती 10 चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. साथ ही चेक पोस्ट पर मौजूद स्टाफ को मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने सहित अन्य सुविधा की सामग्री उपलब्ध करवाई.
डॉ. हरीश यादव ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए सीमावर्ती चेकपोस्ट जिसमें बड़ का बालाजी, रामकुमार पुरा, रामबास, अजीतपुरा, बबाई, टीबा बसई ,शिमला, जाट की ढाणी सहित 10 चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया. चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों सहित तीन डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं बबाई की चेकपोस्ट पर छह डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी डॉक्टर को स्क्रीनिंग मशीन उपलब्ध करवा दी गई है. साथ ही चेक पोस्ट पर मौजूद स्टाफ को दस्ताने, मास्क ,सैनिटाइजर अन्य सुविधा का सामान मुहैया करवाया गया है.