नवलगढ़(झुंझुनूं). लोक देवता बाबा रामसापीर मेले के उपलक्ष्य में सूर्य मंडल ग्राउंड पर चल रही 76वीं नाहरसिंह-केशरदेव मिंतर प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ. फाइनल मुकाबले में जाट रेजिमेंट बरेली की टीम ने सुबोध पब्लिक स्कूल नवलगढ़ की टीम को 18-25, 25-21, 23-25, 25-22, 15-13 से मात दी.
वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ में इतना बड़ा स्तरीय टूर्नामेंट होना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. स्थानीय क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी आगे आना चाहिए. जो भी लोग इस प्रतियोगिता में विजयी हुए है, उनसभी को शुभकामनाएं. यहां बाहर से आने वाले खिलाड़ी जीतकर नवलगढ़ की मीठी यादें लेकर जा रहे हैं. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नवयुवक मंडल अध्यक्ष कैलाश चोटिया ने की.