राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: वॉलीबाल के रोचक मुकाबले में बरेली ने नवलगढ़ को 3-2 से हराकर जीता खिताब - झुंझुनूं न्यूज

बाबा रामसापीर के मेले में आयोजित 76वीं नाहरसिंह-केशरदेव मिंतर वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल बेहद रोचक हुआ. अंतिम पॉइंट तक दर्शकों की सांसे अटकी रहीं. वहीं फाइनल मुकाबले में जाट रेजिमेंट बरेली की टीम ने सुबोध पब्लिक स्कूल नवलगढ़ की टीम को 32 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

झुंझुनूं न्यूज, jhunjhnu news

By

Published : Sep 9, 2019, 5:28 PM IST

नवलगढ़(झुंझुनूं). लोक देवता बाबा रामसापीर मेले के उपलक्ष्य में सूर्य मंडल ग्राउंड पर चल रही 76वीं नाहरसिंह-केशरदेव मिंतर प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ. फाइनल मुकाबले में जाट रेजिमेंट बरेली की टीम ने सुबोध पब्लिक स्कूल नवलगढ़ की टीम को 18-25, 25-21, 23-25, 25-22, 15-13 से मात दी.

वॉलीबाल का रोचक मुकाबला

वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ में इतना बड़ा स्तरीय टूर्नामेंट होना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. स्थानीय क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी आगे आना चाहिए. जो भी लोग इस प्रतियोगिता में विजयी हुए है, उनसभी को शुभकामनाएं. यहां बाहर से आने‌ वाले खिलाड़ी जीतकर नवलगढ़ की मीठी यादें लेकर जा रहे हैं. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नवयुवक मंडल अध्यक्ष कैलाश चोटिया ने की.

पढ़े: बहरोड़ पुलिस थाने पर फायरिंग मामले में शुरू हुई राजनीति

समापन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, सीआई महावीरसिंह राठौड़, ईओ राकेश रंगा, लोकेश जांगिड़ मंचस्थ थे. फाइनल मुकाबले में दर्शकों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी थी. विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों ने ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए. वहीं ओसवाल के स्थानीय डीलर रवि चिरानिया ने ओसवाल गिफ्ट पैक भेंट किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details